छोटी छोटी बचत भविष्य को बनाती है सुनहरा - सभापति

छोटी छोटी बचत भविष्य को बनाती है सुनहरा - सभापति

छोटी छोटी बचत भविष्य को बनाती है सुनहरा - सभापति

डाक दिवस पर पीपी एजुकेशन और नगरपरिषद के सयुक्त तत्वाधान में गोष्ठी

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए वार्ड अनुसार लगेंगे केम्प

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान

डूंगरपुर - भारतीय डाक दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को नगरपरिषद में पीपी एजुकेशन और नगरपरिषद के सयुक्त तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति रहे वही अध्यक्षता डाक विभाग के उप अधीक्षक अनिल चौहान रहे वही विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित रहे। गोष्ठी में डाक विभाग की जन कल्याणकारी योजना सुकन्या समृद्धि योजना पर चर्चा हुई। पीपी एजुकेशन के प्रकाश पंचाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतरगर्त डाक घरो में बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बचत खाते खोले जा रहे है ये बचत खाते बेटियों की पढ़ाई और शादी में अभिभावकों में लिए बहुत उपयोगी है,पीपी एजुकेशन और रोटरी क्लब द्वारा इस योजना का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक खाते खोलने हेतु डाकघर विभाग का सहयोग करेगा। पंचाल ने कहा कि नवरात्रि में बेटियों को पूजा जाता है उसी तरह इस नवरात्रि पर अपने 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी हेतु सुकन्या समृद्धि योजना का खाता जरूर खुलवाए। वही आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने इस योजना को घर घर तक पहुंचाने को लेकर शहरी क्षेत्र के परिवार में 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों के परिवार के नाम उपलब्ध कराएगा जिससे इस योजना का लाभ हर घर तक पहुंच सके। इस योजना को लेकर सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना जो बेटियों के भविष्य हेतु वरदान साबित होंगी निश्चित इस अभियान का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी जिन अभिभावकों की है उन्हें डाकघर में इस योजना की जानकरी लेकर बेटियों के लिए बचत खाता खुलवाना चाहिए,उन्होंने कहा कि ये छोटी छोटी बचत ही आने वाले दिनों को बेहतर बनाते है। डाकघर के उप अधीक्षक अनिल चौहान ने इस योजना पर विशेष प्रकाश डालकर इस योजना की विस्तृत जानकरी दी उन्होंने कहा कि ये योजना भारत सरकार की योजना है जो बेटियों के सुनहरे भविष्य को सुन्दर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से शुरू की है इस योजना में 250 रूपये से 1.50 लाख रूपये तक एक वर्ष में जमा कराये जा सकते है,इस योजना में 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी का बचत खाता खुलवाया जा सकता है,ये योजना 15 वर्षीय है जिसमे बेटी के 21 वर्ष पूर्ण होने पर माय ब्याज पूर्ण राशि अभिभावकों को दी जा सकती है इस योजना में अन्य योजना के मुकाबले सर्वाधिक ब्याज दर है इस योजना हेतु डाकघर और बेंको में सम्पर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेश स्वर्णकार ने आभार व्यक्त किया व कार्य्रकम का संचालन विक्रम माखीजा ने किया। गोष्ठी में रोटरी क्लब के सचिव गोपाल कंसारा,पार्षद नीलू रोत,भावना राव,धर्मिष्ठा श्रीमाल,राजीव चौबीसा,भूपेश शर्मा, गौरव कंसारा,ब्रिजेश सोमपुरा,डायालाल पाटीदार,डाकघर के नीलेश गांधी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।