यातायात पुलिस कर्मियों को रेन कोट प्रदान किए गए जिससे बरसात के मौसम में बिना भिगे डयूटी दे सके

आगामी मौसम में यातायात पुलिस कर्मियों की आवश्यकता के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी

यातायात पुलिस कर्मियों को रेन कोट प्रदान किए गए जिससे बरसात के मौसम में बिना भिगे डयूटी दे सके
अलवर राजस्थान

यातायात पुलिस कर्मियों को रेन कोट प्रदान किए गए जिससे बरसात के मौसम में बिना भिगे डयूटी दे सके

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर रोटरी क्लब अलवर फोर्ट की ओर से अलवर यातायात पुलिस कर्मियों को रेन कोट प्रदान किए गए जिससे बरसात के मौसम में बिना भिगे डयूटी दे सके । जिला पुलिस अधीक्षक तेजिस्वनी गौतम यह रेन कोट प्रदान किए । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मधुर अग्रवाल ने कहा कि पुलिस कर्मी सर्दी गर्मी और बरसात में अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हैं जिनकी सुरक्षा समाज का दायित्व है । क्लब सचिव अनुपम चौधरी अग्रवाल ने कहा कि अलवर में यातायात पुलिस का सहयोग सराहनीय है जिसके कारण शहर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है । आगामी मौसम में यातायात पुलिस कर्मियों की आवश्यकता के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी । इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक तनेजा ने कहा कि अलवर में पुलिस और समाज के बीच सामजंस्य से आपसी प्रेम व सदभाव कायम है । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि अलवर फोर्ट ने रेन कोट देकर सराहनीय कार्य किया है । यह आपसी सामजंस्य और विश्वास का प्रतीक है । कार्यक्रम में ललित बेनीवाल ने आभार जताया ।