मंंदिर स्थल पर गूंंजे नेेमिनाथ के जयकारे पूजा अर्चना के बाद शाम को हुई भक्ति,दिन भर चले विविध कार्यक्रम
मंंदिर स्थल पर गूंंजे नेेमिनाथ के जयकारे पूजा अर्चना के बाद शाम को हुई भक्ति,दिन भर चले विविध कार्यक्रम
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर । श्री नेमिनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव के निमित वर्तमान कोरोना संक्रमण को देखते हुए सांकेतिक रूप से धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन श्रीसंध के सानिध्य मे जिले भर मे हुए। इसी के तहत डंूगरपुर में श्री जैन श्वेताम्बर वीशा पोरवाड़ संघ के तत्वावधान में ओटा स्थित नैमिनाथ मंदिर में लाभार्थी परिवारों के सानिध्य में भगवान का दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक, केसर पूजा, फूल पूजा, आदि के कार्यकम जयकारो के बीच सम्पादित हुए। इसके पश्चात आरती व मंगल गीत उतारे गये। साथ ही महिलाओ ने भगवान नेमिनाथ के जन्म कल्याणक निमित साम्ययिक, चैत्यवंदन, सहित विभिन्न धर्म ध्यान के कार्यक्रम सम्पादित किए। इस दौरान भगवान की मनोहारी आंगी भी सजाई गई। देर शाम को आरती के पश्चात श्री संघ के सानिध्य में प्रभु की स्तुति में भक्ति गीतो से मंदिर परिसर को सरोबार कर दिया। जिसमे बडी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित रहे।