जिला कलक्टर ओला ने जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ओला ने जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ओला ने जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा का किया निरीक्षण

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बुधवार को जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा के सेंटर्स पर जाकर निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ओला जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महारावल उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे तथा प्रवेश परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न कक्षा कक्षा में बैठे परीक्षार्थियों का भी अवलोकन किया तथा कोविड-19 गाइड लाइन की पूर्णता पालना करने पर और परीक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। संस्था प्रधान हरीश रोत ने सेंटर पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति की जानकारी दी। साथ ही कोविड-19 गाइड लाइनर की पालना अनुसार सोशल डिस्टेंस के साथ परीक्षा कराए जाने के बारे में बताया। प्राचार्य जवाहर नवोदय ठाकरडा हरि प्रसाद बेरवा ने बताया कि जिले में 43 परीक्षा सेंटर बनाए गए थे, जिसमें 2780 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन कोरोना गाइडलाइन की पूर्णता पालना करते हुए किया गया।