कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय फुटबॉल के प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन हुआ

कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय फुटबाल के प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन हुआ

कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय फुटबॉल के प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन हुआ
कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय फुटबॉल के प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन हुआ
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय फुटबॉल के प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन महारानी पुष्प राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास के क्रीड़ा विभाग एवं गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा संपन्न हुआ। प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एवं विशेषज्ञ नौशीन मामोड़ी (मॉरीशस) द्वारा जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग उज्जैन संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. आरसी जाटवा थे। विशेष अतिथि श्री कृष्णाजी राव पवार महाविद्यालय देवास के प्राचार्य डॉक्टर एस.एल. वरे थे। उन्होंने अपने संबोधन में फुटबॉल प्रशिक्षण को खिलाडिय़ों के लिए उपयोगी बताया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा संरक्षक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को छात्राओं के लिए एक रचनात्मक प्रयास बताया। उन्होंने आयोजन की प्रशंसा की महाविद्यालय (आईक्यूएसी) सेल प्रभारी डॉ. भारत सिंह गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का परिचय एवं संचालन महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी एवं प्रशिक्षण की संयोजक कुं. नेहा बघेल ने किया। आभार का प्रो. वर्षा गोले ने माना। उल्लेखनीय है कि सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में फुटबॉल के सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पथ को समाहित करने हेतु सत्रो का आयोजन किया जा रहा है।