ज्ञान व लाभ पंचमी पर हुए विविध कार्यक्रम

ज्ञान व लाभ पंचमी पर हुए विविध कार्यक्रम

ज्ञान व लाभ पंचमी पर हुए विविध कार्यक्रम

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर। ज्ञान व लाभ पंचमी के अवसर पर मंगलवार को जिनालयों के साथ साथ विभिन्न स्थानो ंपर धार्मिक कार्यक्रमो ंका आयोजन विधि विधान के साथ हुआ। इस अवसर पर आज ज्ञान पंचमी को लाभ पंचमी के रूप में मनाया गया। इसके तहत ओटा स्थित नेमिनाथ मंदिर, माणक चौक स्थित आदिनाथ मंदिर तथा जैन सोसायटी स्थित संभवनाथ जैन उपाश्रय में प्रात: व दोपहर में देववंदन कर ज्ञान की आराधना की गई। इस अवसर पर उपाश्रय में ज्ञान पंचमी की एक झांकी भी बनाई गई थी। जहां श्रद्वालुओं ने पूजा अर्चना की। साथ ही नन्हें मुन्हे बालक बालिकाओं को पुस्तक व पेंसिल वितरित की गई। इस अवसर पर कई धर्म प्रेमियों ने आयबिल, उपवास के माध्यम से भी तप कर ज्ञान की पूजा की गई। इधर व्यापारियों ने लाभ पंचमी के रूप में भी मनाया। साथ ही इस अवसर पर मंदिरों, घरों व प्रतिष्ठानों पर दीपक प्रज्ज्वलित किये गये।