राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है जागरूक।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण बना आम जनमानस की जागरूकता का केंद्र बिंदु।
KTG समाचार, नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश।
सुल्तानपुर- माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक संपूर्ण भारतवर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर, गुरु नानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर, के बच्चों को माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संतोष राय द्वारा जिला नयायालय सुल्तानपुर से हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी के लिए रवाना किया गया इस प्रभात फेरी में जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के नामिका अधिवक्ता, पैरालीगल वालंटियर तथा पुलिस प्रशासन के लोग सम्मिलित रहे, इस प्रभात फेरी के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया गया , इसके अतिरिक्त श्री शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की अध्यक्षता में गोपाल पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर एवं आश्रम पद्धति विद्यालय सुल्तानपुर मे एक एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के मध्यस्थ श्री आशीष कुमार अग्रवाल एवं विद्यालय के प्रबंधक तथा शिक्षक गण उपस्थित रहे तदोपरांत गोपाल पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर के छात्र छात्राओ एव॔ राजकीय आश्रम पद्धति के विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा भी प्रभात फेरी निकाली गई इसके अतिरिक्त जनपद की समस्त तहसील मुख्यालयो ब्लॉक मुख्यालयो तथा ग्रामीण स्तर के समस्त विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरुक किया गया , आज भी प्रति दिन की भांति लोगों को अमृत महोत्सव के अवसर पर आंगनबाड़ी एवं आशा बहुओ के द्वारा सक्रिय रूप से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा नालसा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से अवगत कराते हुए कोविड -19 के सम्बंध मे भारत सरकार राज्य सरकार द्वारा जारी किए गये समस्त नियमों के बारे में सचेत किया गया।