शिक्षा के साथ-साथ अपने धार्मिक पुराणों की शिक्षा भी जरूरी- श्री गोस्वामी।

गोस्वामी समाज का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न, समाजजनों ने लिया हिस्सा।

शिक्षा के साथ-साथ अपने धार्मिक पुराणों की शिक्षा भी जरूरी- श्री गोस्वामी।

शिक्षा के साथ-साथ अपने धार्मिक पुराणों की शिक्षा भी जरूरी- श्री गोस्वामी।

गोस्वामी समाज का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न, समाजजनों ने लिया हिस्सा।

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास। शिक्षा के साथ-साथ अपने धार्मिक पुराणों की शिक्षा भी जरूरी है। माता पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दे। उक्त बात नवनिर्वाचित नगर परिषद देपालपुर अध्यक्ष महेश पुरी गोस्वामी ने मेंढकी रोड स्थित माँ शारदा गार्डन में गोस्वामी समाज के दीपावली मिलन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में कहीं। उन्होंने कहा कि हम आदीगुरू शंकराचार्य जी के वंशज है। जिन्होंने बौद्ध धर्म को फेलने से रोककर सनातन धर्म की नवीन स्थापना की थी। युवा गोस्वामी समाज मण्डल अध्यक्ष नीतिन गोस्वामी ने अपने उद्बोधन के दौरान समाज को एक सूत्र में पिरोने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि हमारी समाज को भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा है। जहां भी शिव मंदिर है वहां अधिकतर गोस्वामी समाज के ही पुजारी होते है। जिन्हें महंत का दर्जा प्राप्त है। इस अवसर पर युवा गोस्वामी समाज, देवास मण्डल की कार्यकारिणी भी बनाई गई। कार्यक्रम के दौरान अतिथि द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि हरनावदा सरपंच हिम्मतगिरी, बाडोली सरपंच उर्मिला विनय गिरी, खातेगांव पार्षद मुकेश गोस्वामी और करनावद पार्षद श्यामू बाई दिनेश गोस्वामी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दशनाम गोस्वामी समाज के जिलाध्यक्ष नारायण गिरी गोस्वामी ने की। विशेष अतिथि युवा गोस्वामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष जुगनू गोस्वामी,  उज्जैन के गोस्वामी समाज के जिलाध्यक्ष महंत विजयगिरी गोस्वामी और संतोषी माता के महंत मनोज गोस्वामी थे। अतिथियों का स्वागत मण्डल अध्यक्ष नीतिन गिरी गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम का संचालन सोनू गोस्वामी (बिलावली) ने किया एवं आभार अनिल गोस्वामी ने माना।