राजीव गांधी सेवा केंद्र छाजा की नांगल में कृषि गोष्ठी का आयोजन।
आत्मा योजना अंतर्गत एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन
केटीजी समाचार, रामावतार यादव,ब्यूरो चीफ,सीकर
नीमकाथाना के पाटन उपतहसील के निकटतम गांव छाजा के नांगल के राजीव गांधी सेवा केंद्र में उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा सीकर के तत्वाधान में संयोजक बीटीटी एवं सहायक कृषि अधिकारी पाटन द्वारा आत्मा योजना अंतर्गत एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के 100 कृषकों ने भाग लिया एवं कृषक गोष्ठी में आए अतिथि व्याख्याता प्रगतिशील कृषक भूप सिंह यादव ने जैविक खेती एवं स्वयं की सफलता की कहानियों के बारे में कृषको को अवगत कराया। पशुपालन विभाग के पशुधन सहायक ने पशुधन तथा तथा पशुओं में होने वाले प्रमुख रोग व इनके प्रबंधन के बारे में तथा पशुओं के टिके के बारे में अतिथि व्याख्याता दिनेश यादव ने खरीफ फसलों में रोग व कीटों के बारे में तथा इनके नियंत्रण के बारे में तथा बाजरे फसल में फडके के नियंत्रण के बारे में बताया। सहायक कृषि अधिकारी पाटन रमेश कुमार यादव ने विभागीय योजनाओं एवं अनुदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृषि पर्यवेक्षक नाथूराम यादव ने जल बचत व जल संरक्षण योजनाओं के बारे में बताया तथा कृषि पर्यवेक्षक इंद्रजीत सांखला ने जैविक खेती एवं जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग के बारे में विस्तार से बताया ।इस दौरान क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक मुकेश कुमार यादव लालचंद यादव मीणा निर्वाण सुलोचना यादव आदि उपस्थित रहे।
दो दर्जन भर अधिक लोगों ने इस संगोष्ठी में भाग लिया।