"रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर" शापूरजी व पालोनजी द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम।

"रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर" शापूरजी व पालोनजी द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम।

KTG समाचार मुंबई से दिनेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट।

मुंबई- महानगर में जहां महंगाई की अपार किल्लते झेल रही जनता परेशान है वही कुछ ऐसी भी सामाजिक संस्थाएं जनसेवा करती नजर आ रही हैं जिससे आम जनता के लिए वरदान साबित हो रहा है।

ऐसे ही सराहनीय कार्य के लिए शापूरजी पालोनजी वर्ली मुंबई के बांधकाम अधिकारियों ने बांधकाम स्थल पर उपस्थित दिहाड़ी कामगार,फर्नीचर कामगार, अपनी जान की बाजी लगाकर गगनचुंबी इमारत में काम करने वाले मजदूर के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर लगाकर सराहनीय कदम उठाया है। 

जहां सैकड़ों की संख्या में मजदूर कामगार ने उसका फायदा उठाया और ऐसी व्यवस्था करने वाले पदाधिकारियों को दिल से दुआएं दी।मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का संयोजन जीवन सहारा पैथोलॉजी के प्रबंधक मोहम्मद तस्लीम सिद्दीकी ने अपने सहयोगी टीम डॉक्टर देवांग शाह और उनकी टीम (रक्तदान शिविर के लिए), डॉक्टर सविता और उनकी टीम (नेत्र जांच शिविर) के साथ जीवन सहारा पैथोलॉजी के सहयोगियों ‌टीम के साथ मिलकर किया।उक्त कार्यक्रम में शापूर्जी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव सिंह, सेफ्टी इंचार्ज सनी मौर्य एवं नाथन,आनेश सेंटर के इंचार्ज मोहित मित्तल,एडमिन संजय रजक,डॉक्टर प्रहलाद शर्मा,शिरिश नागवेकर, शिवकुमार राजभर,सर्फराज अहमद,रवि राजभर आदि उपस्थित थे।सभी ने स्वास्थ्य जांच करने वाले डॉक्टर एवं सहयोगियों का सम्मान भी किया।