सबका नैत्रालय एवं जनरल हॉस्पीटल मे डॉ मीणा देंगे सेवाएं

सबका नैत्रालय एवं जनरल हॉस्पीटल मे डॉ मीणा देंगे सेवाएं

सबका नैत्रालय एवं जनरल हॉस्पीटल मे डॉ मीणा देंगे सेवाएं

चिकित्सा के क्षेत्र मे निरंतर सेवारत है सबका गु्रप ऑफ हॉस्पीटल्स

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज

डंूगरपुर। सबका गु्रप ऑफ हॉस्पीटल्स सभी अत्याधुनिक सुविधाओं और डॉक्टर्स व स्टाफ के साथ मरीजों के इलाज हेतु सदैव तत्पर है। मीरा मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पीटल पिछले पांच वर्षों से एक ही छत के नीचे सभी विश्वस्तरीय सेवाएँ दे रहा है। ग्रुप निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि सबका नैत्रालय एवं जनरल हॉस्पीटल मे कोटा के अनुभवी डॉ विजय कुमार मीणा सेवाएं देंगे। डॉ मीणा राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटा से एमबीबीएस एमडी है तथा वहां के पूर्व एसआर है। डॉ मीणा ह्रदय रोग, उच्च रक्तचाप, थायरॉयड, पीलिया, दमा, टीबी, निमोनिया, पेट दर्द, पोस्ट कोविड केयर सहित अन्य मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू तथा वायरल बुखार के उपचार मे निष्णात है।

- जांच सुविधाएं भी है उपलब्ध

सबका ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल में सभी प्रकार की जांच सुविधाए उपलब्ध है। सभी प्रकार की सोनोग्राफी, पूरे पेट की सोनोग्राफी, प्रेग्नेन्सी फोलिकुलर स्टडी, टेस्टिस, थॉयराईड, ब्रेस्ट, सॉफ्ट ट्शिू, 2डी सोनोग्राफी, बी स्कैन सोनोग्राफी, सभी प्रकार की कलर डॉप्लर जांच, यूसीजी गाईडेड, बायोप्सी, एम्बोलाईजेशन, टेपिंग, एफएनएसी, फिटल इको, एनोमेली स्कैन, मांसपेशियों की सोनोग्राफी, यूएसजी गाईडेड इन्टरवेशन प्रोसिजर के अतिरिक्त आपातकालीन दुर्घटना के मामलो मे फास्ट अल्ट्रासाउण्ड की सुविधाएं भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त ब्लड़, बायोकैमिकल जांच, सीरोलॉजी, यूरिन, ईलेक्ट्रॉलाईट एनालीसिस जांच सुविधाएं भी उपलब्ध है।

- ऑपरेशन की भी है सुविधाएं

आंखो की सर्जरी, फेका पद्धति से मोतियबिंद का ऑपरेशन, आंख की झिल्ली, पर्दे की स्क्रिनिंग, लेजर ऑपरेशन, आंख के पर्दे का उपचार, काले पानी की जांच, चश्मे का नंबर सहित हड्डी रोग के जोइन्ट रिप्लेसमेंट, नी एण्ड हीप, सभी प्रकार के फेक्चर के ऑपरेशन, साईटिका पेन निवारण, लेप्रोस्कॉपिक सर्जरी के तहत दूरबीन द्वारा एपेन्डीक्स, हर्निया, गॉल ब्लेडर, बच्चेदानी का ऑपरेशन, यूरो सर्जरी के अंतर्गत किडनी की पथरियां, पेशाबी की नली मे पथरी, पेशाब की थैली मे पथरी का दूरबीन द्वार ऑपरेशन साथ ही जनरल सर्जरी में पाईल्स, हर्निया, फिस्टूला, एपेन्डीक्स, पेट की गांठ, पित्त की पथरी सहित सभी प्रकार की जनरल सर्जरी एवं गायनिक सर्जरी में बच्चेदानी का ऑपरेशन, एनडीवीएच तकनीक द्वारा बिना टांके का ऑपरेशन, सर्वाइकल, कम्पलिट पेरिनियल टियर रिपेयर, ओबीएस, नॉर्मल डिलेवरी, पेनलेस डिलेवरी, स्ट्रमेन्टल डिलेवरी, नसबंदी का ऑपरेशन, कॉपर टी लगाना आदि ओपरेशन सुविधाए हॉस्पिटल में उपलब्ध है।

-