सभापति ने किया भीतरी शहर का निरीक्षण

सभापति ने किया भीतरी शहर का निरीक्षण

सभापति ने किया भीतरी शहर का निरीक्षण

सभापति ने भीतरी शहर का किया निरीक्षण

कहा,भीतरी शहर में हर समस्या का होगा समाधान
डूंगरपुर - भीतरी शहर का हर हाल में विकास होगा और हर समस्या के समाधान के लिए नगरपरिषद कटिबद्ध है ये बात शनिवार को नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने वार्ड 16 के निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों से कहीं। शनिवार को सभापति ने वार्ड पार्षद सूर्य सिंह राठौड़,भूपेश शर्मा,जितेंद्र भोई और राजीव चोबीसा के साथ वार्ड संख्या 16 के पुरानी सब्जी मंडी,कंधार वाडी, हातोड,लोहरवाडा और कुम्हार वाडा सहित वार्ड के अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। वार्डवासियों ने वार्ड में पेड़ की छटनी,नालियों का सुदृढ़ीकरण,पुरानी धरोहरों का सरंक्षण सहित अन्य बातो पर सभापति से बात की जिस पर सभापति ने कहा ये बोर्ड सम्पूर्ण शहर के विकास और सौंदर्य के लिए कटिबद्ध है,हर क्षेत्र का विकास और हर समस्या का समय रहते निदान हमारी प्राथमिकता में है । सभापति ने कहा कि वार्डवासियों द्वारा जो कार्य आज बताए गए है उनको जल्द ही नगरपरिषद द्वारा किया जाएगा,सभापति ने टीम परिषद के कार्मिक को तत्काल वार्ड के सौंदर्यीकरण हेतु निर्देशित किया और जल्द कार्य करने हेतु कहा। इस अवसर पर वार्ड पार्षद सूर्य सिंह ने वार्ड में पानी की समस्या से सभापति को अवगत कराया जिस पर सभापति ने समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन दिया वहीं पार्षद भूपेश शर्मा ने कहा कि पुराने शहर में पुरानी धरोहर का भंडार है उनके सरंक्षण के लिए कदम उठाने चाहिए वहीं पार्षद राजीव चौबीसा ने कहा कि असली डूंगरपुर ही पुराने शहर में बसता है,सभापति कलासुआ के नेतृत्व वाला बोर्ड पुराने शहर के विकास के साथ सम्पूर्ण शहर के विकास हेतु कटिबद्ध है वहीं पार्षद जितेंद्र भोई ने वार्ड में नालियों के निर्माण हेतु निवेदन किया।  वहीं सभापति ने वार्डवासियों को कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु नियमित रूप से मास्क लगाने,सोशल दूरी बनाए रखने के लिए कहा और कहा कि शहर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वैक्सीन जरूर लगवाए।