रक्षक ही बने भक्षक एसपी राममूर्ति जोशी ने दो पुलिसवालों को किया लाईन हाजिर

पुलिस नीमराना एसएचओ ने अपना फर्ज निभाने की वजह दारू के ठेकेदार और सेल्समेन की पिटाई करी

रक्षक ही बने भक्षक एसपी राममूर्ति जोशी ने दो पुलिसवालों को किया लाईन हाजिर
बहरोड़ अलवर राजस्थान

रक्षक ही बने भक्षक एसपी राममूर्ति जोशी ने दो पुलिसवालों को किया लाईन हाजिर

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

बहरोड़ अलवर राजस्थान दिल्ली जयपुर हाईवे के पास रीको ओधोगिक छेत्र में स्थित शराब ठेके के सेल्स मैंन ने पुलिस कर्मीयो को शराब नहीं दी तो पुलिस कर्मियों ने और साथी बुलाकर सेल्समैन व ठेकेदार को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर पुलिस थाने ले जाकर मारपीट की । ठेके पर पुलिस कर्मी का खरी खोटी सुनाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है । शराब ठेकेदार जीतेंद्र ने बताया कि नीमराणा थाने का सिपाई काफी दिनों से ठेके पर आ रहा है । महंगे ब्रांड की शराब लेकर चला जाता है पैसे मांगने पर अपने आपको नीमराणा थाने का एसएचओ बताता है व ठेका बंद करने की धमकी देता है । रात को पुलिस कर्मी शराब लेने आये तो सेल्स मेन ने मना कर दिया तो पुलिस कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की व तीन चार और साथियों को बुलाकर जबर्दस्ती गाडी में डालकर थाने ले जाकर फिर पीटा । जिसकी शिकायत नीमराणा डीएसपी , एएसपी व भिवाडी एसपी राममूर्ति जोशी को भेजी है भिवाडी एसपी ने शिकायत के आधार पर दो पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया है व मामले की जांच शुरू कर दी है ।

भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ गलत जानकारियां मिल रही थी । इसी कारण नीमराना थाना से दो कॉन्स्टेबल को लाईन हाजिर किया है और इसकी जांच चल रही है ।