व्हाट्सएप के जरिए भी अब बुक किए जा सकेंगे वैक्सीन स्लॉट

वैक्सिंग स्लॉट अब इंस्टेट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के जरिए भी बुक किए जा सकते हैं

व्हाट्सएप के जरिए भी अब बुक किए जा सकेंगे वैक्सीन स्लॉट
वैक्सीन स्लॉट अब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के जरिए भी बुक किए जा सकेंगे

Ktg समाचार, भवेन्दु त्रिवेदी, सूरत, गुजरात.

कोरोना वैक्सीन स्लॉट फिलहाल हेल्थ ब्रिज और कोविन पोर्टल्स पर बुक किए जा सकते हैं। लेकिन अब एक और विकल्प जुड़ गया है। वैक्सीन स्लॉट अब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के जरिए भी बुक किए जा सकते हैं। पूरा बुकिंग सिस्टम चैट में ही उपलब्ध होगा।इस बात की जानकारी खुद व्हाट्सऐप के हेड विल कैथकार्ट ने दी। उन्होंने कहा, "हमने भारत के लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से वैक्सीन की नियुक्ति उपलब्ध कराने के लिए आज भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय और My Gov के साथ साझेदारी की है।"यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स में जाकर MyGov कोरोना हेल्पडेस्क नंबर सेव करना होगा। इसके बाद WhatsApp में जाकर इस नंबर को सर्च करें और चैट बॉक्स को ओपन करें. फिर वैक्सीन स्लॉट को निम्नानुसार बुक किया जा सकता है।चैट बॉक्स में Hi टाइप करने पर आपको कई विकल्प मिलेंगे। विकल्प एक वैक्सीन स्लॉट बुक करने का होगा।प्रत्येक विकल्प के सामने 1,2,3,4 जैसा नंबर लिखा होगा। चैट बॉक्स में जिस नंबर के सामने वैक्सीन स्लॉट बुक करने का कमांड लिखा होगा।इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको इसे 4 मिनट के भीतर चैटबॉक्स में दर्ज करना होगा।ओटीपी दर्ज करने के बाद कोविन पर उपलब्ध सभी जानकारी चैट पर दी जाएगी। उदाहरण के लिए, आपको टीका कब लगा? इसके अलावा उन लोगों के टीकाकरण की स्थिति के बारे में भी जानकारी होगी जिन्हें आपने अपने कोविन खाते के माध्यम से पंजीकृत किया है आदि।नंबर डालने के बाद आपसे पिन कोड से सर्च करने को कहा जाएगा।क्षेत्र का पिन-कोड दर्ज करने के बाद आपके पास पेड या फ्री वैक्सीन के बीच चयन करने का विकल्प होगा।दो विकल्पों में से किसी एक को चुनने के बाद आपको स्लॉट का समय चुनने का विकल्प दिया जाएगा। वांछित समय स्लॉट में टाइप करने के बाद, पंजीकृत मोबाइल पर स्लॉट की पुष्टि करने वाला एक संदेश दिखाई देगा।