धर्म स्थल से लगी चल रही शराब मदिरा दुकान पर कार्यवाही क्यों नहीं?

धर्म स्थल से लगी चल रही शराब मदिरा दुकान पर कार्यवाही क्यों नहीं?

धर्म स्थल से लगी चल रही शराब मदिरा दुकान पर कार्यवाही क्यों नहीं?

धर्म स्थल से लगी चल रही शराब मदिरा दुकान पर कार्यवाही क्यों नहीं?

महू शहर में साई मंदिर ओर चक्की वाले बाबा से लगी रेलवे ब्रिज के नीचे बेखौफ चल रही शराब मदिरा दुकान,बार बार बोला जाता है की,श्रद्धालुओं को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

खास कर महिला श्रद्धालुओं को शराबियो का बार बार सामना करना पड़ता है,शराबी लोग किसी का लिहाज़ भी नही करते की महिला है तो चुप हो जाय।

लेकिन उन्हे कहा होश जब देखो तब अश्लील गालियां देते रहते हैं, ओर मंदिर के बाहर लड़ाई झगड़ा गली गलोच करते रहते है। 

 पता नही महू केंट बोर्ड कब अपनी आंखें खोलेगा और यह शराब मदिरा दुकान धर्मस्थल से दूर कब करवाएगा?

के टी जी समाचार

ब्यूरो चीफ

मुदस्सर ख़ान महू

6263826822