IPL 2021, RCB की भी कप्तानी चोड़ेंगे विराट कोहली अभी तक 1 भी ट्रॉफी नहीं जीती

IPL 2021, RCB की भी कप्तानी चोड़ेंगे विराट कोहली अभी तक 1 भी ट्रॉफी नहीं जीती

IPL 2021, RCB की भी कप्तानी चोड़ेंगे विराट कोहली अभी तक 1 भी ट्रॉफी नहीं जीती
विराट कोहली

यह समझा जा रहा है कि इस साल अगर आरसीबी की टीम आईपीएल का खिताब जीतने में नाकाम रहती है तो हो सकता है कि कोहली आरसीबी की भी कप्तानी भी छोड़ देंगे। विराट कोहली ने बतौर टी20 कप्तान भारत को बुलंदियों पर पहुंचाया है लेकिन आईपीएल में वह एक सफल कप्तान के रूप में बिल्कुल नज़र नहीं आए हैं।

आरसीबी का बुरा हाल

कोहली का बतौर कप्तान आरसीबी के लिए बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है। वह 2013 से कप्तानी कर रहे हैं पर अभी तक एक बार भी टीम को खिताब जीताने में सफल नहीं हुए हैं। 2016 के बाद आरसीबी की टीम ने पिछले साल प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था। 2017 और 2019 में वह अंक तालिका में सबसे नीचे रहे थे जबकि2018 में टीम छठे स्थान पर रही थी।

कोहली के लिए 2016 का सीजन शानदार रहा था, उन्होंने उस दौरान 973 रन बनाए थे। उसके बाद सिर्फ 2018 में ही कोहली 500 रन के पार पहुंच सके थे। आईपीएल 2021 के सीजन में सात मैच में उनका 33 का औसत रहा है, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।

आरसीबी के कप्तान नहीं रहेंगे विराट कोहली?

आईपीएल 2021 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं और प्लेऑफस में जाने में उन्हें ज़्यादा मुश्किलें शायद ना हो। पर बात सिर्फ यही खत्म नहीं होती है। विराट कोहली को बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी कमाल दिखाना होगा। पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने भी इस बारे में बात कही है। उन्होंने कहा,

'विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लंबा समय दिया है. अगर आपके पास वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजी है, वर्ल्ड क्लास बॉलिंग है और इतने सालों में अबतक आप चैंपियन नहीं बने हो तो फिर नेतृत्व में बदलाव की जरूरत नजर आती है।'