PM मोदी के नाम पर जीत की कोई गारंटी नहीं, येदुआरुप्पा के बाद केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान: रिंकू पंडित KTG समाचार

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और भविष्य में उनके नाम से चुनावों में बीजेपी की जीत पर आशंका जताई है।

PM मोदी के नाम पर जीत की कोई गारंटी नहीं, येदुआरुप्पा के बाद केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान: रिंकू पंडित KTG समाचार
Pm and central minister image

राव इंद्रजीत सिंह ने हाल ही में पार्टी की आंतरिक बैठक में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को तीसरी बार हरियाणा में जीत के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। पार्टी सिर्फ पीएम मोदी के नाम पर जीत के लिए निर्भर नहीं रह सकती। बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था।

गौरतलब है कि देश में किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को विपक्ष की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ सालों से पीएम मोदी की लोकप्रियाता में भी कमी आई है। इसी क्रम में अब योजना और कॉर्पोरेट मामलों के राव इंद्रजीत सिंह के बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बैठक में राव ने कहा,

नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद हम पर है। हमारे राज्य पर... लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि उनके नाम से ही हमें वोट मिलेगा। हम चाहते हैं कि मतदाता मोदी के नाम पर वोट दें, लेकिन यह जमीनी स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वोट डलवाएं।

2014 के आम चुनावों में भाजपा की भारी जीत का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा,

हम इस बात से सहमत हैं कि मोदी जी की वजह से बीजेपी केंद्र में सरकार बना सकी है। इसका राज्यों पर भी व्यापक प्रभाव पड़ा ... यहां तक ​​कि हरियाणा में भी जहां पहली बार सरकार बनी है और दूसरी बार भी बनाने में कामयाबी मिली... लेकिन आमतौर पर ऐसा होता है कि किसी और पार्टी को मौका मिलता है।

बीएस येदियुरप्पा ने क्या कहा था?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को लेकर बीजेपी नेताओं के मन में उठ रहे सवाल अब खुलकर सामने आ रहे हैं। पिछले महीने बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में कहा था,

इस भ्रम में बिल्कुल भी न रहें कि हम सभी चुनाव सिर्फ पीएम मोदी का नाम इस्तेमाल कर के जीत सकते हैं। हो सकता है लोकसभा चुनाव में इससे मदद मिले लेकिन राज्य में हम मोदी लहर पर निर्भर नहीं रह सकते। हमें लोगों के पास विकास कार्यों को लेकर जाना होगा।