पुलिस निरीक्षक रविंद्र सिंह कविया की टीम ने नकली सोने के व्यापारी को धर दबोचा

पुलिस ने चोरी की बाइक और चार सोने की ईट बरामद की

पुलिस निरीक्षक रविंद्र सिंह कविया की टीम ने नकली सोने के व्यापारी को धर दबोचा
एनईबी थाना अलवर राजस्थान

पुलिस निरीक्षक रविंद्र सिंह कविया की टीम ने नकली सोने के व्यापारी को धर दबोचा

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

नकली सोने की ईंट देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार अलवर । एनईबी थाना पुलिस ने सोने की नकली ईंट को असली बताकर ठगी करने वाले एक शातिर टटलू बाज को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उसके कब्जे से 6 सोने की नकली ईंट 80 ब्लेंक सिम एक बाइक फर्जी आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस तथा चार मोबाइल बरामद किए हैं । थाने के पुलिस निरीक्षक रविंद्र सिंह कविया ने बताया कि गत दिनों थाने में आरोपियों के खिलाफ मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज आ रहे थे । जिसने चैटिंग के जरिए बताया कि हमारे पास काफी मात्रा में सोना है जो खुदाई में मिला है । आरोपी ने व्हाट्सएप पर बताया कि मेरी मम्मी बीमार है उसका ऑपरेशन करवाना है इसलिए मैं सोना सस्ते दामों पर बेचना चाह रहा हूं । इस सूचना पर थाना एनईबी एवं डीएसटी की विशेष टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा आरोपी की तकनीकी सहायता से लोकेशन ट्रेस कर और मुखबीर की सूचनाओं के आधार पर उसे पकड़ने का प्लान तय किया गया थाना क्षेत्र के वैशाली नगर डी ब्लॉक के पार्क के पास एक बिना नंबरी अपाचे मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति मिला । जिसने नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुस्ताक पुत्र रमजान निवासी मेहराना थाना लक्ष्मणगढ़ अलवर हाल निवासी भूगोर का होना बताया । शख्स की पीठ पर टंगे बैग को चेक किया तो बैग के अंदर 6 पीले रंग की सोने जैसी साबुत ईंट एक लोहे की छेनी मोबाइल व अन्य सामान मिले । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने उसके कब्जे से बिना नंबर की बाइक 6 नकली सोने जैसी ईट 4 मोबाइल विभिन्न व्यक्तियों के फर्जी आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस तथा 80 ब्लैंक सिम आइडिया वोडाफोन और एयरटेल बरामद की है ।