31 जुलाई देश राज्यो से बड़ी ख़बरें
31 जुलाई देश राज्यो से बड़ी ख़बरें
कपिल जय परशुराम kTG समाचार
दिनांक- 31- जुलाई- 2021- शनिवार
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें।
1. विपक्ष के हंगामे के चलते मानसून सत्र का दूसरा हफ्ता भी धुला, बिना किसी खास कामकाज के स्थगित होती रही कार्यवाही
2. मानसून सत्र: अध्यादेश से जुड़े विधेयकों के नाम होगा अगला हफ्ता, विपक्ष दिखा रहा कड़े तेवर
3. सीबीएसई 12वीं बोर्ड : 70 हजार छात्रों ने हासिल किए 95 फीसदी या उससे अधिक अंक, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
4. स्कूल, कालेज खोलने पर केंद्र जल्द लेगा फैसला, राज्यों के साथ चर्चा के बाद जारी हो सकती है गाइडलाइन
5. कोरोना का डेल्टा वेरिएंट बेहद खतरनाक, चेचक की तरह आसानी से बन सकता है गंभीर संक्रमण का कारण- रिपोर्ट
6. बच्चों के लिए कोरोना टीका जल्द आने की उम्मीद, ट्रायल की प्रक्रिया हुई पूरी, अगस्त-सितंबर में आएगी अंतरिम रिपोर्ट
7. भारत-चीन विवाद: 12वें दौर की कोर कमांडर स्तरीय वार्ता आज, गोगरा और हॉट स्प्रिंग पर ठोस नतीजे की उम्मीद
8. केरल में लागातार चौथे दिन आए कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मामले, समीक्षा के लिए केंद्रीय टीम पहुंची
9. राजस्थान: कैबिनेट विस्तार से पहले अशोक गहलोत के कई मंत्रियों की होगी छुट्टी, माकन बोले- पार्टी के लिए करना चाहते हैं काम
10. श्रीगंगानगर: उग्र हुआ किसान प्रदर्शन, भाजपा नेता के कपड़े फाड़े, भीड़ को खदेड़ते हुए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
11. सरकार ने माना है कि जुलाई में खाद्य तेलों की कीमतों में जबर्दस्त उछाला आया है। खाद्य तेलों की खुदरा कीमतों में जुलाई में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 52 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है
12. कोल्हापुर:उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़ प्रभावित इलाके में की मुलाकात, लोगों का जाना हाल-चाल
13. दिल्ली में बोम्मई: पीएम से मिले कर्नाटक के नए सीएम, राज्य के लिए मांगी एम्स की सौगात
14. Tokyo Olympics: ओलंपिक में आज भारत के कई मेडल हो सकते हैं पक्के, पीवी सिंधु, पूजा रानी और अमित पंघाल से उम्मीद
15. मौसम विभाग ने 1 अगस्त तक भारत के पूर्वी पश्चिमी और मध्य भागों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है शुक्रवार को बिहार राजस्थान उत्तराखंड छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत कई इलाकों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया