ढ़ोल ग्यारस पर पारमपरिक तरीके से निकले आमोना मे ढ़ोल
देवास जिले के वार्ड 15 आमोना मे पारम परिक तरीके से निकले ढ़ोल
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
डोल ग्यारस पर पारंपरिक तरीके से अमोना में निकले डोल, युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
देवास वार्ड क्रमांक 15 अमोना में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पारंपरिक तरीके से डोल ग्यारस पर्व पर ग्रामीणों एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया युवाओं ने अखाड़े में अपने करतब भी दिखाएं। श्री राम मंदिर से श्री कृष्ण जी के ढोल प्रारंभ होकर अमोना नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अमौना नगर की प्राचीन नदी नागधम्मन में डोल को स्नान कराया गया एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर महा प्रसादी का वितरण किया।सुरक्षा एवं व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल भी मौजूद रहा