लोहारिया तालाब में तैरता मिला भ्रूण,इलाके में फैली सनसनी
लोहारिया तालाब में तैरता मिला भ्रूण,इलाके में फैली सनसनी
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर । सागवाड़ा शहर के लोहारिया तालाब में भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के लोहारिया तालाब के घाट पर लोगों को भ्रूण तैरता हुआ दिखा । जिस पर आस पास के लोगो की भीड़ जमा हो गई । मोके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिस पर सागवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने तालाब से भ्रूण को बाहर निकलवा कर सागवाडा मोर्चरी में रखवाया है । वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।