श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। श्राद्ध पक्ष के उपलक्ष्य में पुराना बस स्टैंड स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पर संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। मंदिर पुजारी पं. कुलदीप ममता मोदी ने बताया कि यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर क्षेत्र के प्रमुख इलाकों से होते हुए पुन: कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला कलश धारण करते हुए चल रही थी। रास्ते भर में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा पर फूलों की वर्षा भी की। आचार्य पं. संदीप व्यास ने कहा कि धुंधकारी के प्रेतयोनि में जाने एवं गौकर्ण के प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर किया। ज्ञान-वैराग्य के बिना भक्ति अपूर्ण है। हिदू धर्मग्रंथों के अनुसार मनुष्य पर तीन प्रकार के पितृ, देव और ऋषि ऋण प्रमुख माने गए हैं। इनमें पितृ ऋण सर्वोपरि है। पितृ पक्ष में श्रीमद्भागवत कथा सुनने से पितृ-दोष से मुक्ति मिलती है। व्यासपीठ की आरती कलादेवी मोदी, सारिका मोदी, रमा सुनीता बंसल, उमा पंडित, सोनी आहूजा, पूजा व्यास, मधु पोरवाल, कुसुमलता चौहान, भारती पाठक, सोनल झंवर, हीरामणि शर्मा, शिवानी ठाकुर, संगीता परमार, सोनाली ठाकुर आदि ने की। कथा 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी।