रीट परीक्षार्थियों के डूंगरपुर पहुंचने का क्रम हुआ शुरू, पूर्व सांसद भगोरा पहुंचे रोडवेज बसस्टैंड, लिया व्यवस्थाओं का जायजा, अभ्यर्थियों से किया संवाद

रीट परीक्षार्थियों के डूंगरपुर पहुंचने का क्रम हुआ शुरू, पूर्व सांसद भगोरा पहुंचे रोडवेज बसस्टैंड, लिया व्यवस्थाओं का जायजा, अभ्यर्थियों से किया संवाद

रीट परीक्षार्थियों के डूंगरपुर पहुंचने का क्रम हुआ शुरू, पूर्व सांसद भगोरा पहुंचे रोडवेज बसस्टैंड, लिया व्यवस्थाओं का जायजा, अभ्यर्थियों से किया संवाद

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज डूँगरपुर। जिले में शुक्रवार शाम को व शनिवार सवेरे से निजी वाहनों एवं प्रशासन द्वारा लगाई गई सरकारी व निजी बसों के माध्यम से अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के परीक्षार्थियों का आने का क्रम शुरू हो गया है। रविवार को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के लिए डूँगरपुर जिले में अन्य जिलों से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी आने वाले है जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है तथा हर सम्भव तैयारियां पूरी कर ली गयी है ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। शनिवार प्रातः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व बांसवाड़ा-डूँगरपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा स्थानीय रोडवेज बसस्टैंड पहुंचे जहाँ व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा बाहर से आये रीट परीक्षार्थियों से मिलकर उनकी सुध ली तथा जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र तक अभ्यर्थियों के पहुँचने के माध्यम, उनके निवास और भोजन आदि पर प्रशासन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए प्रबंधन से अभ्यर्थियों को अवगत कराया। इस दौरान भगोरा रोडवेज प्रबंधन से भी मिले और उन्हें रीट परीक्षार्थियों के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाने के लिए बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए। भगोरा ने रीट परीक्षार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने पूरे राज्य में बेहतरीन व्यवस्था की है जिसमें स्वयंसेवी संस्थाएं व जनप्रतिनिधि भी परीक्षार्थियों के लिए आगे आकर अपनी सेवाएं दे रहे है। पूर्व सांसद भगोरा ने डीटीओ से चर्चा करते हुए कहा कि वाहनों के ठहराव हेतु जगह कम पड़ती है तो पुलिस ग्राउंड, लक्ष्मण मैदान में भी वाहनों की पार्किंग की जा सकती है। साथ ही परीक्षार्थियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख़्याल रखा जाएं। उन्होंने जिला कलक्टर से भी दूरभाष पर वार्ता कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा परीक्षार्थियों को असुविधा न हो इस पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुखदेव यादव भी उपस्थित रहे।