लोक अदालत से ग्रामीणों की समस्याएं होती है हल
लोक अदालत में विकास अधिकारी से ग्रामीणों ने बतायी अपनी समस्याएं
लोक अदालत से ग्रामीणों की समस्याएं होती है हल
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राष्ट्रीय लोकअदालत का आयोजन रजौराखुर्द में न्यायिक मजिस्ट्रेट नमोनारायण मीणा के द्वारा डोर टू डोर जाकर आपसी सहमति से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की राजस्व , बैंक , ग्राम विकास के कार्यो में हो रही परेशानी को राष्ट्रीय लोकअदालत दिनॉक 12/03/2022 से पहले तुरंत संज्ञान में लेकर जल्द ही निस्तारण के दिये आदेश तहसीलदार सैपऊ केन्द्र प्रसाद शर्मा, विकास अधिकारी अनूप मीणा, पीएनबी बैंक प्रबंधक देवानंद, एडवोकेट सुनील परमार, प्रमोद सिंह परमार सरपंच प्रतिनिधि श्याम परमार सचिव ग्राम पंचायत रजौराखुर्द राघव परमार भूअभिलेख निरीक्षक कुलदीप भट्ट हल्का पटवारी हरीशंकर शर्मा पीईओ सहा.विकासअधिकारी धर्म प्रकाश त्यागी एलडीसी मंजू कुशवाह राजू परमार दामोदर कुशवाह रामवीर गौड लज्जा राम घूरे रामसहाय दिनेश प्रदीप रघुराज लीलावती आदि मौजूद रहे। KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर