नीमराना औद्योगिक एसोसिएशन की नीमराना में बैठक आयोजित हुई
टिंपिंग की समस्या उत्पन्न न होवे इसके लिए 5 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर यथाशीघ्र लगवाए
नीमराना औद्योगिक एसोसिएशन की नीमराना में बैठक आयोजित हुई
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत की अध्यक्षता में नीमराना औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के संबंध में संबंधित विभागों एवं नीमराना औद्योगिक एसोसिएशन की नीमराना में बैठक आयोजित हुई । उद्योग मंत्री रावत ने टीको डीआईसी श्रम विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र नीमराना में औद्योगिक इकाइयों के सुगमतापूर्वक संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं एवं प्रबंधन सुव्यवस्थित रखें । उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्रा में निबधि विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करावें । टिंपिंग की समस्या उत्पन्न न होवे इसके लिए 5 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर यथाशीघ्र लगवाए तथा विद्युत आपूर्ति को सुदृढ करने के लिए 132 केवी का नया जीएसएस बनवाने के प्रस्ताव विद्युत विभाग एवं टीको द्वारा तैयार कर भिजवाए । उन्होंने टीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र नीमराना के लिए बड़े साइज की एक नई फायर ब्रिगेड गाडी खरीदे ।