कभी भी धस सकती है वर्षो पुरानी मीरा बावड़ी, कलेक्टर, महापौर एवं आयुक्त को दिया आवेदन

चिमनाबाई विद्यालय के पास करीब 100 वर्ष पूर्व बनी मीरा बावड़ी जर्जर स्थिति में है, जो कि कभी भी बड़ी घटना का कारण बन सकती है।

कभी भी धस सकती है वर्षो पुरानी मीरा बावड़ी, कलेक्टर, महापौर एवं आयुक्त को दिया आवेदन

        KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास। मील रोड पर स्थित बनी वर्षो पुरानी मीरा बावड़ी को हटाकर नवीन मार्ग बनाए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आर बी भाई पटेल ने जिला कलेक्टर, महापौर एवं निगम आयुक्त को आवेदन सौंपा। पटेल ने बताया कि मील रोड चिमनाबाई विद्यालय के पास करीब 100 वर्ष पूर्व बनी मीरा बावड़ी जर्जर स्थिति में है, जो कि कभी भी बड़ी घटना का कारण बन सकती है। पिछले 10 वर्ष पूर्व नगर निगम द्वारा मीरा बावड़ी को सुरक्षित रखने हेतु उसके ऊपर लोहे की जालियां लगाई गई। यदि मीरा बावड़ी कुछ उपयोग में नही आती है तो उसे बुरकर सडक़ का निर्माण किया जाना आवश्यक है। कुछ दिनों पूर्व इंदौर में एक दुखद घटना भी हो चुकी है। जिसमें अतिप्राचीन बावड़ी धस गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। देवास में इस प्रकार की घटना न हो उसके पूर्व इसे हटाया जाकर सडक निर्माण किया जाए। श्री पटेल ने मांग की है कि समय रहते जनहित में निर्णय लेते हुए मीरा बावड़ी को हटाए, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी न हो।