मप्र पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे हुए बहाल

मप्र पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे हुए बहाल

मप्र पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे हुए बहाल
मप्र पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे हुए बहाल 
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। जिले की सतवास तहसील अनुभाग कन्नौद के पटवारी धर्मेन्द्र चौबे को 18 फरवरी 2022 को अपने कर्तव्य में लापरवाही, उदासीनता तथा गंभीर अनियमितता बरतने पर पर निलंबित कर दिया था। पटवारी चौबे ने बहाली के संबंध में 23 फरवरी को एक लिखित आवेदन कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख को प्रस्तुत किया। जिसमें श्री चौबे ने दर्शाया कि मैंने मप्र पटवारी संघ जिलाध्यक्ष होने का कोई लाभ नही लिया है। मेरे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति अभद्र व्यवहार व अभद्र भाषा का प्रयोग भी नही किया गया। मेरे द्वारा जो भी बात कहीं गई है वह पूरी तरह से विनम्रता के साथ अनुशासन में रहकर की गई है। चौबे द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन का परिशीलन किया गया। तत्पश्चात जिला कलेक्टर ने पटवारी चौबे को निलंबन से बहाल किया जाकर तहसील टोंकखुर्द अनुभाग सोनकच्छ में आगामी आदेश तक कार्य करने हेतु पदस्थ किया गया। श्री चौबे की बहाली पर जिले सहित प्रदेशभर के समस्त पटवारियों में हर्ष व्याप्त है।