कोरोना में दिवंगतों की मोक्ष प्राप्ति के लिये किये जाएंगे धार्मिक ग्रंथ भेंट
- श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल ने लिया सनातन धर्म संस्कृति अनुरूप संकल्प
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। हम भारतीय सनातन धर्म संस्कृति और और संस्कारों के अनुयायी होकर शास्त्रोक्त परंपराओं को मानने वाले लोग है। हमारे संस्कार और परंपरा हजारों लाखों सालों से वही है, जो कि पुराणों और शास्त्रों में वर्णित है। वही संस्कार हमारी अध्यात्म और आस्था का केंद्र बने हुए है। उन संस्कारों में एक संस्कार है अंतिम संस्कार, जो कि क्रिया कर्म के साथ प्राणी के आत्मा की मुक्ति के लिए श्रद्धा के साथ श्राद्ध के रूप में किया जाता है। कोरोना महामारी के शिकार हुए हजारों लोगों का अंतिम संस्कार हुआ ही नहीं है, उन्हें सिर्फ आग में झोंक दिया गया, उन्हें अपने परिजन न तो अग्नि दे पाए, न ही उनकी अस्थि और राख जल में विसर्जित हुई, पितरों की इस अधोगति को लेकर अनेक परिवार आज भी दुखी और विचलित है। ऐसे मृतकों की आत्म शांति एवम मोक्ष के लिए सिद्धिविनायक भक्त मंडल ने 51 श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह कराने का संकल्प लिया है। इस तारतम्य में आयोजित प्रेस वार्ता में मंडल प्रमुख युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप चौधरी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने पर हमे यह प्रेरणा हुई है । कथा में वर्णित धुंधकारी चरित्र में वर्णन है कि धुंधकारी की असमय मृत्यु हुई थी, जिसकी मोक्ष के लिए उसके भाई गोकर्ण ने श्रीमद भागवत कथा कराई थी और उसे मोक्ष की प्राप्ति हुई थी । श्रीमद् भागवत कथा को आत्मसात करते हुए कोरोना काल के ग्रास हुए दिवंगतों के मोक्ष की कामना करते हुए एक वर्ष तक लगातार भागवत कराए , भागवत कथा सप्ताह देवास सहित आस पास के क्षेत्र के गावो में अलग भागवताचार्य द्वारा वैदिक एवम हवानादिक पद्धति से कराई जाएगी, जिसमे दिवंगतों के परिजन संकल्प के साथ यजमान बन कर सात दिन श्रवण करेगे। श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल इस कार्य को श्रद्धापूर्वक करेगा, साथ ही हम आमंत्रण पत्र के साथ रामचरित्र मानस एवम गीता जी भी भेट करेगे। ताकि इन अध्यात्म ग्रंथो का घरों पठन हो। श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल के सयोंजक श्री चौधरी ने इस पुनीत कार्य हेतु समस्त धर्म प्रेमी जनता और उन सभी दिवंगतो के परिजनों अपरोक्ष रूप में सहयोग एवं उत्साह के लिये प्रार्थना की है। इस दौरान विशाल यादव को देवास की कथाओं का प्रभारी भी नियुक्त किया गया। प्रेसवार्ता में गुरूचरण सलूजा, विक्रम पटेल, प्रयास गौतम एवं रोशन रायकवार उपस्थित थे।