बाल संरक्षक हर वयस्क की जिम्मेदारीःसहलोत
बाल संरक्षक हर वयस्क की जिम्मेदारीःसहलोत
:वर्ल्ड विजन इंडिया के ’’बाल संरक्षण रथ‘‘ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
: डूंगरपुर की तीन ब्लाॅक में दोवड़ा, झौथरी एवं डूंगरपुर में सक्रिय होकर 26 गांवों में बाल संरक्षण को लेकर जमीनी स्तर पर कर रही कार्य
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डूंगरपुर के अध्यक्ष एवं (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) भंवरलाल बुगालिया के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डूंगरपुर के सचिव अमित सहलोत ने वर्ल्ड विजन इंडिया के ’’बाल संरक्षण रथ‘‘ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना। इस अवसर जिला बार ऐसोसिएशन, डूंगरपुर के सचिव पुष्कर चौबीस, विधिक चेतना समिति सदस्य, लीलावती कटारा एवं अन्य अधिवक्ता मौजुद रहे तथा वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर पीटर राजु, सेम्युअल मेथ्यु, मनिषा क्रिश्चन, मथुर परमार, दीपक लिंकन, चामुला बेन, अभय शिंदे, शैलेष क्रिश्चन उपस्थित रहे। प्राधिकरण सचिव सहलोत ने बताया कि वर्ल्ड विजन इंडिया डूंगरपुर की तीन ब्लाॅक दोवड़ा, झौथरी एवं डूंगरपुर में सक्रिय होकर 26 गांवों में 159 बाल संरक्षण समुहों द्वारा बाल संरक्षण को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि इस संस्था के इस रथ के माध्यम से बच्चों को पढने लिखने, उनके स्वस्थ और सुपोषोण को लेकर, उनके अपने मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा बच्चों के स्वयं के विकास में भाग लेने, बच्चों को उनके निजी सूरक्षा के नियमों से अवगत कराएगी एवं ज्वलंत मुद्दो पर भी जैसे बाल-विवाह, यौन शोषण, बाल मजदूरी एवं बधुआ मजदूरी आदि पर चर्चा कर जागरूकता लाने के प्रयास में अपना योगदान देगी। पीटर राजू बताया कि इस रथ के माध्यम से हम बच्चों को यह अहसास दिलाएगें कि आप महत्पूर्ण हैं, आप पर भरोसा किया जाएगा और आप सुरक्षित रहेंगे तथा निजी सुरक्षा के नियमों से भी अवगत कराएंगे। आगे उन्होने बताया कि हम एक ऐसे राष्ट्र और दुनिया की दिशा में काम करते हैं जहां हर बच्चा जीवन को उसकी संपूर्णता में अनुभव करता है। जहां उनकी रक्षा की जाती है, उनकी देखभाल की जाती है और उन्हें वह सब कुछ बनने का अवसर दिया जाता है जो वे बनना चाहते हैं।