आयरन बॉल एकेडमी के 14 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित, सागर सिंह राजपूत बने मप्र मैनेजर
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। आयरन बॉल खेल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 17 से 20 दिसंबर को कच्छ (गुजरात) में होगी। प्रतियोगिता में कई राज्य से खिलाड़ी शामिल होंगे। इसी बीच में मध्यप्रदेश के देवास की आयनबॉल एकेडमी से 14 खिलाडिय़ों का चयन हुआ तथा आयनबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश द्वारा होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में मप्र राज्य की और से मध्यप्रदेश की टीम शामिल होगी। जिसमें टीम की एकजुटता, अनुशासन व टीम की समस्त जवाबदारियों के लिए आयनबॉल एसोसिएशन ऑफ मप्र की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मध्यप्रदेश सचिव पुरोहित कुमार सोलंकी द्वारा घोषणा की गई कि इस वर्ष टीम मैनेजर देवास के सागर सिंह राजपूत होंगे। जो इस वर्ष होने वाली तीसरी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में टीम का कार्यभार संभालेंगे। साथ ही वर्षभर प्रतियोगिता में टीम मैनेजर के रूप में कार्यरत होंगे। देवास से राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों में संदीपसिंह राठौर, राजपालसिंह सेंधव, कृष्णपालसिंह सोनगरा, भूपेंद्रसिंह राजपूत, आदित्यसिंह डोडिया, आकाश नगर, अमन नगर, प्रमोद ठाकुर, राजवीरसिंह, सुभाष यादव, शिवम आंग्रे, कोमल सोनी, भूमिका गड़वाल आदि शामिल है। आयनबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश से पुरोहित सोलंकी (म.प्र. कोऑर्डिनेटर) ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। मप्र के सभी खिलाड़ी मैनेजर श्री राजपूत के साथ 15 दिसंबर को रतलाम से शाम 5 बजे से कच्छ (गुजरात) के