प्रादेशिक कृषक बीज उत्पादक संघ की बैठक सम्पन्न, किसानों ने प्रदेश स्तर पर की आंदोलन की घोषणा

प्रादेशिक कृषक बीज उत्पादक संघ की बैठक सम्पन्न, किसानों ने प्रदेश स्तर पर की आंदोलन की घोषणा

प्रादेशिक कृषक बीज उत्पादक संघ की बैठक सम्पन्न, किसानों ने प्रदेश स्तर पर की आंदोलन की घोषणा

प्रादेशिक कृषक बीज उत्पादक संघ की बैठक सम्पन्न, किसानों ने प्रदेश स्तर पर की आंदोलन की घोषणा

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास। 
प्रादेशिक कृषक बीज उत्पादक संघ व समितियों के सदस्य किसानों की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई। संगठन संस्थापक सदस्य एवं पूर्व कृषि वैज्ञानिक भानुप्रताप सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल सिंह गौड़ बैठक में सम्मिलित हुए। शासन की अन्नपूर्णा, सूरजधारा योजना के अंतर्गत बीज समितियों द्वारा प्रदाय बीजों के चार वर्षों से लंबित भुगतान की चर्चा करते हुए संस्थापक सदस्य भानु प्रताप ने प्रदेश सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यदि 30 दिवस में लंबित भुगतान शासन नहीं करती है तो समितिया प्रदेशव्यापी आंदोलन करते हुए आगामी खरीफ  मौसम में बीज उत्पादन कार्यक्रम नहीं करेंगी।
उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में बीज 80 प्रतिशत बीजों की आपूर्ति इन्ही बीज समितियों से की जाती है। केंद्र सरकार की एसएमएसपी योजना अंतर्गत समितियों को प्रस्तावित 500 मेट्रिक टन गोदाम सह बीज प्रक्रिया केंद्रों तत्काल स्वीकृत कर राशि आवंटन करने के संबंध में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल सिंह गौड़ ऩे कहा कि इस योजना से लाभान्वित समितियां बीज उत्पादन में बेहतर योगदान कर सकेंगी। आगामी 23, 24 व 25 जनवरी को अपनी उपरोक्त मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के हजारों किसान भोपाल में धरना प्रदर्शन करेंगे। बीज उत्पादक किसानों ने सम्मिलित स्वर में प्रदेश शासन को याद दिलाया कि हमारी मेहनत और कार्य से प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार से अनेकों बार कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त हुए, लेकिन सरकार हमारे हितों की चिंता नहीं कर रही है। यदि एक बार आंदोलन शुरू हो गया तो पूरे प्रदेश में बीजों को लेकर हाहाकार मच जाएगा। यह बैठक संघ संयोजक जितेन्द्र नागर द्वारा सोनकच्छ, बरोठा, सिरोल्या एवं देवास में एक साथ आयोजित की गई। जिसमें सिंगरामजी मंडलोई, सुनील चौधरी, राधेश्याम आर्य, राजेंद्र पटेल, जयेंद्र, कुशवाहा जी आदि उपस्थित थे।