स्वस्थ्य मुख - स्वस्थ्य पर्यावरण का किया आगाज
स्वस्थ्य मुख - स्वस्थ्य पर्यावरण का किया आगाज
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डंूगरपुर। चिकित्सा के क्षेत्र मे कार्य करते हुए स्वस्थ्य मुख स्वस्थ्य पर्यावरण का संदेश देने के उद्देश्य से निजी चिकित्सक संघ के प्रतिनिधि दंत चिकित्सक डॉ अर्पित सक्सेना द्वारा ईलाज हेतु अपने क्लीनिक फैमिली डेंटल पर आने वाले मरीजो को पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के उद्देश्य से पौध वितरण कर उन्हे उसके संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ भी दिलाई जा रही है। डॉ सक्सेना ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य मे स्वस्थ्य पर्यावरण के साथ-साथ हमारा मुख मण्डल भी बीमारियों से मुक्त रहे। इस हेतु विभिन्न प्रकार के उपायो का पालन करना होगा ताकि हमारे मुंह से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके। दंत चिकित्सक द्वारा अपने क्लीनिक पर ईलाज हेतु आने वाले रोगियों को कढ़ी पत्ता, नींबू, अमरूद, अनार आदि के पौधे वितरित कर संदेश दिया जा रहा है।