भगवान जगन्नाथ महाराज की रथ यात्रा इस्तगित की गई

भक्त तरसे अपने भगवान के बिना

भगवान जगन्नाथ महाराज की रथ यात्रा इस्तगित की गई
भगवान जगन्नाथ महाराज
भगवान जगन्नाथ महाराज की रथ यात्रा इस्तगित की गई

भगवान जगन्नाथ महाराज की रथ यात्रा इस्तगित की गई

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

आज दिनांक 4 जुलाई 2021 शाम करीब 7:30 बजे कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित श्री श्री 1008 श्री जगन्नाथ महाराज के मंदिर में 12 जुलाई को होने वाले जगन्नाथ महोत्सव को लेकर आज जगन्नाथ मंदिर में मन्दिर कमेटी की एक मीटिंग आयोजित की गई मीटिंग में निर्णय लिया गया की 12 जुलाई को होने वाले जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के तहत इस बार भी जगन्नाथ महाराज का मेला व रथ यात्रा कोरोना महामारी को लेकर इस्तगित किया जाता है। पूर्व वर्ष की भाती इस वर्ष भी सम्पूर्ण कार्यक्रम चौपड़ बाज़ार स्थित जगन्नाथ मंदिर पर ही आयोजित होंगे। 11जुलाई को  जगन्नाथ महाराज गर्भ गृह से बाहर आकर भक्तों को दर्शन देंगे। इसी दिन भगवान जगन्नाथ महाराज का नेत्र उत्सव का कार्यक्रम प्रात 9 बजे मन्दिर में आयोजित होंगा। साय काल माता जानकी द्वारा मन्दिर मार्जन और गणेश पूजन का कार्यक्रम गंगा बाग स्थित जगन्नाथ मन्दिर पर आयोजित होंगा । 12जुलाई को प्रातः 9.15बजे ठाकुर जी को कंगन डोरा बांधने की रस्म होंगी। इसी पश्चात दोज़ पूजन का कार्यक्रम होंगा। 10.15बजे भगवान को हल्दी की रस्म अदा की जाएगी। और साय काल  जगन्नाथ  महाराज के रथ का पूजन किया जाएगा। और उसके पश्चात महाआरती का आयोजन मन्दिर प्रगाण में ही होंगा । मन्दिर कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया की कोविड 19 महामारी के कारण इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ महाराज का मेला नही भर पाएगा मन्दिर महंत पूर्ण दास और एडवोकेट मदन मोहन शास्त्री ने बताया की सपूर्ण कार्यक्रम कोरोना प्रोतोचल्ल् की पालना करते हुए मंदिर प्रगाण में ही आयोजित होंगे। मन्दिर में मन्दिर कमेटी और मन्दिर पुजारी के सदस्य ही रहेंगे। सभी भक्तों को बाहर से ही दर्शन करने होंगे। मंदिर समिति के सभी सदस्यों जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगवा ली हो उसे ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। इस मौके पर मन्दिर के महंत पूर्ण दास एडवोकेट मदन मोहन शास्त्री मंदिर कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रसाद तिवारी उपाध्यक्ष वसंत गुप्ता सचिव रोहित शर्मा  नितेश शर्मा अजय शर्मा लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष खेम सिंह आर्य गायत्री देवी मीनू खुटेटा आदि मौजूद थे।