ग्राम सिरोल्या के ग्रामीणों को नही मिल रहा शासन की योजनाओं का लाभ, पहुंचे जनसुनवाई
ग्राम सिरोल्या के ग्रामीणों को नही मिल रहा शासन की योजनाओं का लाभ, पहुंचे जनसुनवाई
ग्राम सिरोल्या के ग्रामीणों को नही मिल रहा शासन की योजनाओं का लाभ, पहुंचे जनसुनवाई
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। ग्राम पंचायत द्वारा शासन की योजना का लाभ नहीं दिए जाने की शिकायत को लेकर ग्राम सिरोल्या के ग्रामीण जन मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे और आवेदन सौंपकर कलेक्टर से शिकायत की। ग्रामीण एवं जनपद सदस्य राकेश खिरनी ने बताया कि ग्राम पंचायत सिरोल्या द्वारा शासन की जन हितैषी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री अनुग्रह सहायता राशि योजना एवं अंत्येष्टि योजना सहित अन्य ऐसी कई योजना है, जिनका लाभ ग्रामीणजनो को वर्ष 2019 से नही मिल पा रहा है। ग्रामीण जन कलेक्टर कार्यालय, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के चक्कर लगाकर थक गए है, लेकिन हमें सिर्फ सांत्वना ही दी जाती है। परेशान होकर हमें मजबूरन कलेक्टर कार्यालय आना पड़ा। ग्रामीण जनों ने मांग की है कि शीघ्र ही ग्राम पंचायत का सर्वे कराकर जरूरतमंद ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाए। इस दौरान नर्मदा बाई, राकेश खिरनी, राजेश, केदार, रतनलाल, जशोदा बाई, रेशम बाई, रीना, ममता, सुगनबाई, पवन बाअई, गायत्री बाई, जयकुंवर, कमल मालवीय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।