नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति होने पर किया स्वागत
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति होने पर संस्था तंजीम-ए दावते हक के संस्थापक अकरम शेख तृप्ति एवं एजाज शेख निलम के नेतृत्व में कर्मचारियों का निगम कार्यालय में जाकर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। नगर निगम में तुराफ खान (पठान) कमिश्नर के पीए से सहायक आयुक्त, अशोक उपाध्याय को शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ प्रभारी से कार्यालय अधीक्षक एवं प्रदीप शास्त्री को सम्पत्तिकर अधिकारी पद पर पदोन्नत होने पर पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया और बधाई दी। इस अवसर पर निगम के प्रभारी जनसम्पर्क अधिकारी उमेश चतुर्वेदी, प्रभारी लिपिक मोहम्मद सिद्दीक, अजीम उद्दीन शेख, हेमराज सांगते, मोती काका, सत्यनारायण वर्मा, जगदीश चौहान, समीर शेख आदि उपस्थित थे।