खाक नाथ महाराज से निकली चौथ माता की प्रथम पदयात्रा
आस्था का केंद्र सकट चौथ माता के मंदिर में भरतपुर धौलपुर से आते हैं भक्त
खाक नाथ महाराज से निकली चौथ माता की प्रथम पदयात्रा
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभार
सकट राजगढ़ उपखंड के सकट ग्राम में बाबा खाक नाथ मंदिर के चौथ माता के लिए प्रथम पदयात्रा निकाली गई ।चौथ माता मंदिर के पुजारी बबलू पाराशर व हितेश पाराशर ने बताया कि यह प्रथम पदयात्रा है ।जो हर वर्ष निकाली जाएगी। जिसमें ग्रामीणों व महिलाओं ने डीजे के साथ नाचते कूदते हुए चौथ माता मंदिर तक पदयात्रा पूरी की ।इसमें खाक नाथ बाबा मंदिर के महंत जगत दास महाराज पदयात्रा के साथ चौथ माता मंदिर तक ग्रामीणों के साथ पहुंचे। यह प्रथम पदयात्रा खाक नाथ बाबा से शुरू होकर सकट बाजार के चारों तरफ चक्कर लगाकर बाजार के थाही हनुमान जी से चौथ माता मंदिर तक पहुंची। इस पदयात्रा के साथ चलने वाले छोटेलाल सैनी पूरण घुणावत बद्री घुणावत शिवलाल मीणा विश्राम बागड़ी बाबू लाल पाडाला पूर्ण पटेल महेश चौधरी गोपाल शर्मा किशनलाल पांचाल गोपाल पांचाल रामकरण सीहर्रा छोटे लाल यादव महेश चंद्र हेमंत भट्ट सुदामा मीणा किशन लाल मीणा प्रसादी मीना जितेंद्र मीना बाबूलाल चौबे सहित महिलाओं व अनेक लोग उपस्थित रहे।