बायपास से नागदा तक सडक़ निर्माण कार्य स्वीकृति पर विधायक का पैलेस पहुंचकर माना आभार

बायपास से नागदा तक सडक़ निर्माण कार्य स्वीकृति पर विधायक का पैलेस पहुंचकर माना आभार

बायपास से नागदा तक सडक़ निर्माण कार्य स्वीकृति पर विधायक का पैलेस पहुंचकर माना आभार
बायपास से नागदा तक सडक़ निर्माण कार्य स्वीकृति पर विधायक का पैलेस पहुंचकर माना आभार।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। बालगढ़ बायपास से लेकर नागदा आने जाने के लिए नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अत्यंत प्राचीन श्री सिद्धविनायक गणेश मंदिर पर बुधवार को हजारो की संख्या में भक्तजन दर्शन करने के लिए नागदा उसी मार्ग से जाते है। काफी लंबे से नागदा रहवासियों द्वारा विधायक से मांग की जा रही थी कि शीघ्र ही बायपास लेकर नागदा तक सडक़ निर्माण कार्य किया जाए। रहवासियों की समस्या को सुनते हुए विधायक गायत्री राजे पवार नागदा के रहवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने बालगढ से पालनगर, नागदा तक 1.80 किलोमीटर मार्ग एवं नागदा से रसलपुर मार्ग दुरी 3.30 किलोमीटर मार्ग स्वीकृत कराया। करोड़ों की लागत से बनने वाले सडक़ निर्माण की स्वीकृति होने पर वार्ड 45 नागदा के सर्वसमाज के रहवासियो ने पैलेस पहुंचकर विधायक श्रीमती पवार का आभार माना। विधायक की अनुपस्थिति में महाराज विक्रम सिंह पवार का पुष्पमाला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु मोदी, विजय सिंह सिसोदिया, राधेश्याम झंवर, सदर इकरार शेख, छोगालाल ऐरवाल, भेरूसिंह चौहान, राजू लाठी, दादू शेख, संतोष पटेल, भगवान पंडाजी, बाबू कुमावत, जगदीश कुमावत, भरत मोदी, राजाराम गुजराती, मनोहर मोदी, राजेश वर्मा, श्याम चौहान, सादिक शेख, मुकेश मोदी, कमल पटेल, रिंकू मोदी, जितेंद्र मोदी आदि ने पैलेस पहुंचकर आभार व्यक्त किया।