जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। सत्र 2021-22 के अंतर्गत क्रीड़ा गतिविधियों के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय पीपलरावां में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास, स्व. तुकोजीराव पवार विज्ञान महाविद्यालय देवास, शासकीय विधी महाविद्यालय देवास, कृ.प. शासकीय अग्रणी महाविद्यालय देवास, माँ जिनवाणी महाविद्यालय पुष्पगिरी सोनकच्छ एवं शासकीय महाविद्यालय पीपलरावां सम्मिलित हुए। जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुं. जया राठौर विज्ञान महाविद्यालय देवास एवं द्वितीय स्थान पर कुं. सोनाली पवार, तृतीय स्थान पर कुं. भारती पांचाल एवं चतुर्थ स्थान पर कुं. मृगाशी नाथ म.पु.रा.प शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास विजयी रही। शासकीय महाविद्यालय मंदसौर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में उपरोक्त सभी चयनित खिलाड़ी भाग लेने प्रभारी प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा मैडम ने समस्त चयनित खिलाडिय़ों एवं कीड़ा अधिकारी नेहा बघेल को बधाइयां प्रेषित की। आयोजन महाविद्यालय पीपलरावां के प्राचार्य डॉ. सोलंकी एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ. प्रमोद वर्मा ने भी खिलाडिय़ों को अगले स्तर पर भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी।