क्षत्रिय राठौर समाज ने मनाई राष्ट्रीय वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौर की 385 वी जयंती

क्षत्रिय राठौर समाज ने मनाई राष्ट्रीय वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौर की 385 वी जयंती

क्षत्रिय राठौर समाज ने मनाई राष्ट्रीय वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौर की 385 वी जयंती
क्षत्रिय राठौर समाज ने मनाई राष्ट्रीय वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौर की 385 वी जयंती
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास
देवास। राष्ट्रीय वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास राठौर जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को प्रातः 10 बजे विशाल चल समारोह और तिरंगा यात्रा मल्हार स्मृति मंदिर सयाजी द्वार से प्रारंभ हुई। शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः मल्हार स्मृति मंदिर पर आकर वाहन रेली के रूप में उज्जैन रोड के इटावा होते हुए समाज की धर्मशाला राठौर मैरिज गार्डन पर समापन हुआ। रैली का जगह जगह साहू समाज, सर्व समाज, हिंदू वादी संगठन और अन्य समाज द्वारा स्वागत किया गया। समाज की धर्मशाला में राष्ट्रीय वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास जी राठौर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। पश्चात बाहर से पधारे हुए अतिथियों का स्वागत समाज द्वारा किया। मुख्य अतिथि गायत्री राजे पवार विधायक, राजीव खंडेलवाल भाजपा जिला अध्यक्ष, जुगनू गोस्वामी भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष, दुर्गेश अग्रवाल महापौर प्रतिनिधि, धर्मेंद्र सिंह बैंस पार्षद, राजेश यादव देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष, रोहित शर्मा शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष, हुकुम सिंह पवार  सर्व समाज प्रांतीय सचिव, आलोक जी राठौर पार्षद (साहू) समाज देवास अध्यक्ष, हिंदू जागरण मंच जिला सदस्य अतुल शुक्ला और नरेंद्र शर्मा जी आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने सतत समाज सेवा करने वाले समाजसेवी, दान दाता व 10वीं 12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। अतिथियों द्वारा समाज के समक्ष उद्बोधन दिया। कार्यक्रम समापन के बाद समाज जनों ने सार्वजनिक रूप से भोजन प्रसादी ग्रहण की। समस्त आयोजन युवा संगठन, महिला संगठन और प्रत्येक समाज परिवार के सहयोग से समाज अध्यक्ष अनिल राठौर और क्षत्रिय राठौर समाज नगर समिति देवास द्वारा आयोजित किया गया। संचालन जुगल किशोर राठौर ने किया। आभार अशोक देवड़ा, छोटेलाल राठौर आनंदीलाल राठौर, मुन्नालाल द्वारा सामूहिक रूप से माना।
उक्त जानकारी समाज मीडिया प्रभारी, आकाश राठौर ने दी।
भवदीय