अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड़ को राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया
शिक्षा राज्य मंत्री डॉं. सुभाष सरकार द्वारा वर्चुअल मोड पर राष्ट्रीय पुरुस्कार से नवाजा इन्सपायर अवार्ड योजना में गत दो वर्षों से जिले का स्थान देश में द्वितीय रहा है
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड़ को राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर राजस्थान राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान भारत सरकार द्वारा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड़ को राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय शैक्षिक योजना से प्रशासन संस्थान शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिले एवं ब्लॉक पर स्थित कार्यालयों में पदस्थापित अधिकारियों के लिए शैक्षणिक प्रशासन में नवाचार हेतु राजस्थान से जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक अलवर के कार्यालय में पदस्थापित अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड़ को भारत सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री डॉं. सुभाष सरकार द्वारा वर्चुअल मोड पर राष्ट्रीय पुरुस्कार से नवाजा गया । इसके लिए प्रमाण पत्र तथा एक लाख रुपयें पुरुस्कार स्वरूप प्रदान किये गये । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पूनम गोयल के अनुसार इस योजना अन्तर्गत शिक्षा विभागीय अधिकारियों द्वारा गत वर्षों में शैक्षिक उन्नयन हेतु विभिन्न योजनाओं जैसे इन्सपायर अवार्ड गार्गी एवं इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरुस्कार साईकिल वितरण तथा सरकार की अन्य कल्याणकारी योजना को नवाचार के माध्यम से श्रेष्ठता के साथ सम्पन्न कराने में मुकेश किराड़ का उल्लेखनीय योगदान रहा है । इन्सपायर अवार्ड योजना में इनके निर्देशन में गत दो वर्षों से जिले का स्थान देश में द्वितीय रहा है ।