मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के स्वच्छता को लेकर देवास पहुंचा संत समाज

मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के स्वच्छता को लेकर देवास पहुंचा संत समाज

मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के स्वच्छता को लेकर देवास पहुंचा संत समाज
मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के स्वच्छता को लेकर देवास पहुंचा संत समाज
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। मोक्षदायिनी मां शिप्रा की स्वच्छता को गंभीरता से लेते हुए संत समाज देवास पहुचा। सन्तो ने उज्जैन से शिप्रा तट नाग दमन नदी व शिप्रा नदी में मिल रहे उद्योगों द्वारा दूषित पानी को रोकने पर चिंता व्यक्त की ओर अपने विचार रखे। समस्त संतो का सत्कार कर आशीर्वाद उज्जैन रोड़ इटावा में महंत वेदांत दास जी महाराज के नेतृत्व में किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री कृष्ण गोपाल दास जी महाराज भाजपा नेता मनीष डांगी, प्रमोद डोंगलिया,राजेश राठौर, विकास गोस्वामी, हिमांशु पांचाल,विनोद मालवीय, रवि गायकवाड, ललित वेद्यय, अमन राठौर, प्रदीप डोंगलिया, आदित्य राठौर, सुभम शर्मा, आशु शर्मा, आदर्श डांगी, अमन परमार आदि उपस्थित थे।