कलेक्टर श्री गुप्ता ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
जिले में 05 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जाएगा विकास यात्रा का आयोजन
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
-------------
जिले में 05 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जाएगा विकास यात्रा का आयोजन
----------------
विकास यात्राओं का रूट चार्ट बना ले, यात्रा के दौरान खेल गतिविधियां, नुक्कड़ नाटक पौधा रोपण कार्य करें
---------------
एसडीएम अनुभाग अंतर्गत स्थित मंदिरों की वर्तमान स्थिति का डेटाबेस तैयार करें
-------------
सभी एसडीएम न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर करें
-------------
नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, खसरा/खतोनी, डायवर्सन, रास्ता खाली कराने, भू-अर्जन, संबंधी मामलों का निराकरण अभियान चलाकर समय-सीमा में करें
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में देवास जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीएम देवास श्री प्रदीप सोनी, एसडीएम सोनकच्छ श्री संदीप शिवा, खातेगांव/कन्नौद एसडीएम श्री अभिषेक सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी तरेटिया सहित तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में 05 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा का आयोजन किया जाएगा। विकास यात्रा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अलग-अलग निकाली जायेगी। विकास यात्राओं का रूट चार्ट बना ले। विकास यात्रा अंतर्गत की गई गतिविधियों की जानकारी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। विकास यात्रा के दौरान खेल गतिविधियां आयोजित की जायेगी, नुक्कड़ नाटक की जायेगी एवं कार्यक्रम स्थल पर पौधा रोपण किया जायेगा। यात्रा के दौरान आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अमृत/पुष्कर सरोवरों एवं छात्रावासों का निरीक्षण भी किया जायेगा।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में निकलने वाली विकास यात्राओं का सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ एवं सीएमओ मिलकर विकास यात्रा का शेड्यूल बनाएं। प्रतिदिन आयोजित होने वाली यात्राओं को नाम दिया जाएगा और जानकारी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्य होंगे। जिन कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन होना है, वे कार्य चिन्हित कर लें। विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा। विकास यात्रा में हितग्राही अपना अनुभव शेयर करेंगे। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं जिले के नागरिक शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में स्थिति शासकीय मंदिरों के संबंध में बैठक करें। एसडीएम अनुभाग अंतर्गत स्थित मंदिरों की वर्तमान स्थिति का डेटाबेस तैयार करें। प्रतिवेदन बनाकर जिला स्तर पर भेजें। जिले में 10 एकड़ से अधिक भूमि वाले शासकीय मंदिरों की समिति बनाई जाए। जमीन की नीलामी करें। शासकीय मंदिरों में पुजारियों की नियुक्ति करें। नल जल योजना में सभी मंदिरों में पानी दिया जाए। मंदिरों से अतिक्रमण हटाए जाएं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी एसडीएम जिले में स्थित शासकीय मंदिरों की जानकारी, मंदिर की उपलब्ध जमीन, मंदिर की यदि 10 एकड़ से अधिक जमीन हो तो उसकी नीलामी हुई या नहीं, मंदिर की भूमि पर किसी का अतिक्रमण तो नहीं है, मंदिर में पुजारी नियुक्त है या नहीं जानकारी एकत्रित कर जिला स्तर पर प्रेषित करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि जिले के सभी पटवारी “नामांतरण, बंटवारा” कार्य के लिए ग्राम में बी-वन वाचन करें और भू-स्वामी के नामांतरण के लिए आवेदन प्राप्त करें। अभिलेख शुद्धिकरण कार्य के लिए अभियान चलाये। जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों का आधार सीडिंग के लिए विशेष शिविर लगाये। नागरिकों को जागरूक करें कि जिन नागरिकों का जनधन का खाता है, वे 12 रूपये जमा कर के बीमा का लाभ उठाये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने राजस्व वसूली की तहसीलवार समीक्षा कर निर्देश दिये कि जिले में अभियान चलाकर राजस्व वसूली कार्य करें। जिले में कोटवारो को जो जमीन आवांटित की गई है, उसकी जानकारी जिला मुख्यालय पर प्रेषित करें। भू-राजस्व की वसूली के लिए जो लक्ष्य दिया है उसे शतप्रतिशत पूर्ण करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये की जिले में डायवर्जन शुल्क वसूल करें। ड्रोन सर्वे के माध्यम से जो नक्शे प्राप्त हुए है, उनकी जाचं कर पोर्टल पर अपलोड करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी एसडीएम न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर करें। न्यायालय में समय पर उपस्थित रहें। राजस्व न्यायालय के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाये और न्यायालय प्रकरणों में सुनवाई करने के बाद आदेश का पालन करवाये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना और नई आबादी घोषित करने के लिए धारणा अधिकार संबंधी कार्यवाही समय-सीमा में करें। खसरा/खतोनी, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, रास्ता खाली कराने, भू-अर्जन, प्राकृतिक प्रकोप संबंधी मामलों का निराकरण अभियान चलाकर समय-सीमा में करें। खसरा/खतोनी, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, राजस्व वसूली, भू-अर्जन, संबंधी तीन से छ: माह के लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करना सुनिश्चित करें। शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण तुरंत करें। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे।