’‘सुशासन सप्ताह’’ के चौथे दिन तक कुल 4643 जनशिकायतों का किया गया निस्तारण।

’’सुशासन सप्ताह’’ अभियान के अर्न्तगत 23 दिसंबर, 2022 को सुशासन प्रथाओं/नवाचारों पर विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में एक कार्यशाला का होगा आयोजन।

’‘सुशासन सप्ताह’’ के चौथे दिन तक कुल 4643 जनशिकायतों का किया गया निस्तारण।

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।

 सुलतानपुर- 22 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि जनपद में ’’सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान 19 से 25 दिसंबर, 2022 के अर्न्तगत 23 दिसंबर, 2022 को पूर्वान्ह में जिले में सुशासन प्रथाओं/नवाचारों पर विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें श्री हरेन्द्रवीर सिंह (से०नि० आईएएस अधिकारी), जिन्होंने वर्ष 2017-18 में जिलाधिकारी सुलतानपुर के रूप में कार्य किया है, उनके द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया जायेगा। 

      उन्होने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत ’’सुशासन सप्ताह’’ के चौथे दिन गुरूवार तक जनपद के समस्त तहसील एवं पंचायत स्तर पर जनता की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष कैम्प का आयोजन करते हुये अब तक कुल 4643 जनशिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होने कहा कि सरकार एक गौरवशाली और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए लोगों के प्रयासों में सहायक बनना चाहती है और उम्मीद करती है कि सभी लोग इस अभियान को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे।