सलोन में दो सगे भाइयों को सांप ने डस लिया पारिवारिक जनों में मचा कोहराम
सलोन में दो सगे भाइयों को सांप ने डस लिया पारिवारिक जनों में मचा कोहराम
रायबरेली
सलोंन के पास गणेशगंज पृथ्वीपुर निवासी शिवकुमार पुत्र आलोक 13 वर्ष यस 11 वर्ष शनिवार की रात खाना खाने के बाद घर के भीतर ताकतवर सो रहे थे कुछ देर बाद बच्चों के रोने की आवाज सुनकर घर के परिवरीजन कमरे के भीतर पहुंचे तो देखा कि एक काला सांप रेंगते हुए कमरे में लगी ईद में घुस गया अतः परिवरीजन घबराकर सबसे पहले झारखंड के चक्कर में गांव के पड़ोस में ले गए वहां ले जाने पर हालत में सुधार नहीं हुआ तो वह सब जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया
जिला अस्पताल के डॉक्टर आलोक कुमार वर्मा का कहना है कि यदि जहरीला जंतु काटता है तो इसे किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम उपचार कारण क्योंकि झारखंड के चक्कर में समय ना गांव है समय गंवाने पर नुकसान हो जाता है अतः अगर यह टाइम से अस्पताल पहुंच जाते तो उनकी जान तो उनकी जान बच जाती है ऐसे होने पर झाड़ू के चक्कर में ना पड़े सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं