देवास जिले में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन
देवास जिले में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन
देवास जिले में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । देवास ज़िले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के सफल और सुचारू संचालन के लिए ग्राम जल एवम् स्वच्छता समिति के सदस्यों के क्षमता संवर्धन के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन आज दिनांक 22 जनवरी 2023 को जिला पंचायत देवास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सिंग चौहान की उपस्थिति में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम विभावरी संस्था के प्रशिक्षक दल डॉ सुनील चतुर्वेदी ,डॉ सोनल शर्मा , श्री अमर, श्री विपिन पण्ड्या द्वारा दिया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन का परिचय , स्टेकहोल्डर संस्थाओं की भूमिका, जल स्त्रोत में वाटर प्रबंधन, जल गुणवत्ता प्रबंधन जैसे विषयों पर व्यावहारिक जानकारी देना है और प्रेरित करना है जिससे वे अपने-अपने गावो में योजना के सुचारू संचालन की योजना बना कर उस पर काम कर सकें।
उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण 20 से 22 जनवरी तक आयोजित किया गया। प्रथम दिवस जानकारी सत्रों का संचालन किया गया तथा दूसरे दिन प्रतिभागियों ने ग्राम टिगरिया साँचा जनपद देवास का विज़िट किया। प्रतिभागियों ने समूह कार्य गतिविधि के माध्यम से गाँव की नल जल योजना का सूक्ष्म अवलोकन किया। इस गतिविधि में सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग देवास श्री विजय सिंह रावत, जिला सहलाकर श्रीमती रश्मी रोकड़े तथा ब्लॉक समन्वयक कमला जामोद ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
प्रशिक्षण में देवास ज़िले के देवास ब्लॉक के 10 गाँव के कुल 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमे 16 महिलाएँ और 39 पुरुष शामिल है। साथ ही ज़िले में कार्य कर रही संस्थाओं के सदस्य भी उपस्थित हुए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन नेशनल जल जीवन मिशन द्वारा चयनित की रिसोर्स सेंटर विभावरी संस्था द्वारा लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग , देवास के कार्यपाल यंत्री श्री नारायण सिंग भिड़े एवं टीम के सहयोग से किया।