देवास जिले को आदर्श जिला बनाना है – मुख्‍यमंत्री श्री चौहान

जिले की स्थिति संतोषजनक, अच्‍छे कार्यो के लिए सभी को बधाई, सभी प्रो-एक्टिव होकर जनता के हित के लिए कार्य करें

देवास जिले को आदर्श जिला बनाना है – मुख्‍यमंत्री श्री चौहान

देवास जिले को आदर्श जिला बनाना है – मुख्‍यमंत्री श्री चौहान

-----------

जिले की स्थिति संतोषजनक, अच्‍छे कार्यो के लिए सभी को बधाई, सभी प्रो-एक्टिव होकर जनता के हित के लिए कार्य करें 

-------------

जिले में महिला अपराध के निराकरण के मामले में बेहतर प्रदर्शन

------------

बांस किसानों को नई जिंदगी दे सकता है, बांस को देवास की विशेषता बनाये

-----------

प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्‍छे कार्य के लिए बधाई

------------

देवास 26 नवम्‍बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास जिले की समीक्षा बैठक ने कहा कि देवास जिले को आदर्श जिला बनाना है। देवास जिले को विकास कार्यों एवं जनसेवा में सर्वश्रेष्ठ कैसे बनाया जाए, बिना लिए दिए समय पर हितग्राहियों को कैसे लाभ पहुंचाया जाए, सुशासन कैसे स्थापित किया जाए इसीलिए हम समीक्षा बैठक कर रहे हैं। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिले की स्थिति संतोषजनक है। अच्‍छे कार्यो के लिए सभी को बधाई, सभी प्रो-एक्टिव होकर जनता के हित के लिए कार्य करें। समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, खातेगांव विधायक श्री आशीष शर्मा, हाटपीपल्‍या विधायक श्री मनोज चौधरी, वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान एनआईसी कक्ष देवास में कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, वन संरक्षक श्री पीएन मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित है। 

जल जीवन मिशन में लक्ष्‍य के विरुद्ध 50 प्रतिशत कार्य पूरा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जिले में कितना कार्य हुआ है, इसकी जानकारी ली। देवास में जल जीवन मिशन में 2 लाख 50 हजार कनेक्‍शन का लक्ष्य रखा गया है। काम तेजी से चल रहा है, लगभग 1 लाख 25 हजार कनेक्‍शन पूरे हो चुके है। लक्ष्‍य के विरुद्ध 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और फीडबैक लिया भी लिया। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान जहां भी सड़क खोदी गई है, उसे वापस ठीक किया जाए। समीक्षा बैठक में बताया कि जिले में 166 गांव में जल जीवन मिशन से हर घर जल पहुँच चुका है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्‍छा कार्य होने पर बधाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्‍छा कार्य होने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बधाई संदेश हितग्राहियों को दिया है कि नहीं, हितग्राहियों को बधाई संदेश भी दे। प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर निगम क्षेत्र में 09 हजार 500 आवास स्वीकृत हुऐ है, जिसमें 6 हजार आवास  पूर्ण हो चुके हैं। 2 हजार 500 पर कार्य शुरू हो गया है। 01 हजार आवासों का कार्य शीघ्र शुरू होगा। आवास प्लस में इस वित्तीय वर्ष में 16 हज़ार स्वीकृत हुए है, फरवरी तक सभी कार्य पूर्ण हो जायेंगे।  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 31 हज़ार मकान में से मात्र 200 लोग के मकान बचे हैं। लगभग शत प्रतिशत कार्य पूरा होने को है। 

मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान में अच्‍छे कार्य के लिए बधाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा के दौरान कहा कि जनता के मन में संतुष्टि का प्रतिशत अच्छा है। मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान में जिले में अच्‍छा कार्य हुआ है, सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देता हूँ। हितग्राहियों को स्‍वीकृति पत्र वितरण की योजना बनाई जाए। जिले में एक साथ प्रमाण-पत्र वितरित करें। समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुख्‍यमंत्री जनसेवा में जिले में लगभग 700 शिविर लगाए गए। जिसमें 2 लाख 95 हजार आवेदन आए। इसमें शत-प्रतिशत निराकरण हुआ है। 

नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते रहें, शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें

मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिले में महिला अपराध के निराकरण के मामले में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। जिले में गुमशुदा बच्चों को ढूंढने में अच्छा कार्य हुआ है। नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते रहें। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें। करप्शन को जड़ से खत्म करें। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में अभियान के दौरान लगभग 700 प्रकरण दर्ज किए गए। जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध शराब पर कार्रवाई की गई। जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जागरूकता के लिए जिले में 500 कैंप लगाए गए। जिले में भूमाफियाओं पर कार्रवाई की गई। भूमाफियाओं की दुकान-मकान तोड़े गये तथा जमीन मुक्त कराई गई है।

जिले में सभी अमृत सरोवरों का एक साथ लोकार्पण करें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमृत सरोवर की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी अमृत सरोवरों का एक साथ लोकार्पण करें। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 102 अमृत सरोवर चिन्हित करके गए हैं। इसमें 98 अमृत सरोवरो पर कार्य चल रहा है। जिले में 44 अमृत अमृतसरो का कार्य पूर्ण हो चुका है और 54 पर कार्य चल रहा है। 30 युजर ग्रुप बने हैं, सभी 98 अमृत सरोवरों युजर ग्रुप बनाकर मछली पालन किये जाने की प्लानिंग बनाई जा रही है। 

जिले में 07 लाख 50 हजार  आयुष्मान कार्ड बनाए गए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयुष्‍मान योजना की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि जिले में 07 लाख 50 हजार  आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। आयुष्मान कार्ड से 35 हजार हितग्राही अभी तक लाभान्वित हुए है। सप्ताह में दो दिन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महा अभियान चलाया जा रहा है।

बांस किसानों को नई जिंदगी दे सकता है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक जिला एक उत्पाद की समीक्षा के दौरान कहा कि बांस किसानों को नई जिंदगी दे सकता है। बांस को देवास की विशेषता बनाये। समीक्षा के दौरान बताया गया कि एक जिला एक उत्पाद में 500 हेक्टेयर भूमि पर बांस रोपने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें अब तक 574 में रोपण किया गया है। जिले में किसानों को बांस रोपने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्‍व सहायता समूह की महिलाओं को बॉस उत्‍पादन में शामिल किया गया है। बॉस के प्रोडक्ट को प्रोत्साहित किया जा रहा है। 

जनता के बीच जाये और स्‍मार्ट मीटर के संबंध में जागरूक करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देवास जिले में बिजली आपूर्ति के लिए बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि देवास आदर्श जिला बनें। जनता के बीच जाये और स्‍मार्ट मीटर के संबंध में लोगो की शंकाओं का समाधान करें। समीक्षा के दौरान बताया गया कि शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति औसतन 23.48 मिनट हो रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूरक पोषण आहार, आंगनवाड़ी केंद्र, पीडब्ल्यूडी द्वारा जिले में बनाई जा रही सडक की समीक्षा की। प्रधानमंत्री सड़क का कार्य युद्ध स्तर पर करें। ठेकेदारों निर्देशित करें, आरआरडीए कार्य की रिपोर्ट भेजें।

जिले में अबतक खाद में 28 हजार 800 टन यूरिया वितरित

जिले में अबतक खाद में 28 हजार 800 टन यूरिया वितरित किया जा चुका है। 2 हजार टन खाद उपलब्ध है। जिले को खाद लगातार प्राप्त हो रहा है। किसानों के लिए केन्‍द्रों पर सभी व्यवस्था की गई है।