श्री जैन श्वेताम्बर संघ के आठ दिवसीय पर्यूषण महापर्व 3 सितम्बर से
श्री जैन श्वेताम्बर संघ के आठ दिवसीय पर्यूषण महापर्व 3 सितम्बर से
- रविवार को जिलेभर के जिनालयो मे हुआ शुद्धिकरण
- धर्मप्रेमियों ने बढ़चढक़र लिया हिस्सा
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान
डंूगरपुर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के आठ दिवसीय पर्यूषण महापर्व आगामी 3 सितम्बर से प्रारंभ होंगे। जिसको लेकर जिलेभर के जिनालयो मे विविध धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन प्रारंभ हो गया। इसी के तहत जिनालयो मे रविवार को नवरत्न परिवार के सानिध्य मे मंदिरो मे विराजित प्रतिमाओं, गर्भगृहो तथा मुख्य द्वार से गम्भारे तक शुद्धिकरण आचार्य विश्वरत्न सागरजी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन के अनुरूप हुआ। इसी के तहत रविवार प्रात: से ही जिलेभर के अलावा देशभर मे 1200 जिनालयो मे श्रीसंघ के सानिध्य मे शुद्धिकरण किया गया। जिसके तहत धर्मप्र्रेमियों ने शिरकत करते हुए प्रतिमाओं का शुद्धिकरण किया। जिला मुख्यालय पर घाटी स्थित श्री गंभीरा पाश्र्वनाथ मंदिर, महावीर स्वामी मंदिर, फौज का बड़ला स्थित शांतिनाथ मंदिर, माणक चौक स्थित आदिनाथ मंदिर, ओटा स्थित नैमिनाथ मंदिर, आजाद नगर जैन सोसायटी स्थित संभवनाथ मंदिर मे भगवान की प्रतिमाओं का अभिषेक के पश्चात नवरत्न परिवार के सानिध्य मे प्राप्त संसाधनो के माध्यम से प्रभू की स्तुति करते हुए शुद्धिकरण किया गया। जिले के पुनाली, बनकोड़ा, पंूजपुर, बडौदा, आसपुर, भभराना, सागवाडा, कतिसौर, मोटागांव, सरोदा, वरदा आदि जिनालयो मे शुद्धिकरण किया गया। इधर तीन सितम्बर से प्रारंभ होने वाले पर्यूषण महापर्व को लेकर भी व्यापक तैयारियां की जा रही है तथा मंदिरो को आकर्षक सजावट के साथ-साथ मंदिरो की साफ-सफाई भी की जा रही है।