सीवरेज के बदबूदार पानी से वर्ष 2018 से परेशान वार्ड 13 के मैना श्री गीता श्री ग्रीन सिटी के रहवासी
जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई गुहार, हर बार मिलता है सिर्फ आश्वासन
सीवरेज के बदबूदार पानी से वर्ष 2018 से परेशान वार्ड 13 के मैना श्री गीता श्री ग्रीन सिटी के रहवासी
जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई गुहार, हर बार मिलता है सिर्फ आश्वासन
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। सीवरेज का गंदा व बदूबदार पानी सडक़ व खाली पड़े प्लाटों में घुसने की समस्या से परेशान होकर वार्ड क्रमांक 13 मैना श्री गीता श्री ग्रीन सिटी के रहवासी मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। वार्डवासी शिवभान सिंह कुशवाह ने बताया कि करीबन 80 परिवार के लोग इस समस्या से वर्ष 2017 से जूझ रहे है। सन 2018 के सितंबर माह में भी जनसुनवाई में आवेदन दिया था। साथ ही नगर निगम उच्च अधिकारियों को भी आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया था, लेकिन समस्या का स्थाई निराकरण आज तक नही हो पाया। सीवरेज का पानी बहने के कारण हम सभी रहवासियों का आना-जाना, वाहन निकालना दुश्वार हो गया है। हमारे परिवार के सदस्य इस गंदगी में से होकर गुजरते है। रहवासियों को आए दिन बीमारी का शिकार होना पड़ता है। हर बार निगम का टैंक सीवरेज का पानी भरकर ले जाता है। फिर कुछ दिनों पुन: सीवरेज फुल होने से पानी बाहर बहता रहता है। लोगों का जीवन नर्क के समान हो गया है। इस समस्या से कालोनाइजर विकास जैन को अवगत कराया तो उन्होंने छह माह में निराकरण करने का कहा था, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है। रहवासियों ने कलेक्टर व नगर अधिकारियों से मांग की है कि उक्त समस्या का स्थाई निराकरण कर हमें नरकीय जीवन से बाहर निकाले। आवेदन के दौरान विनोद तिवारी, मनोज जाटवा, अरुण कुमार ठाकुर, राजेश शेळके, दिनेश सूर्यवंशी, दारा सिंह सेंधव, नरेन्द्र मिश्रा, विनोद कुमार सेन, बद्रीपुरी गोस्वामी, सुशील कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।