कोरोना भगाओ पेड़ पौधे लगाओ। चारों तरफ हरियाली करो जिससे शुद्ध ऑक्सीजन मिलें

सरपंच सरोज मीणा ने पेड़ पौधे लगाकर ग्रामीणों को किया जागरुक

कोरोना भगाओ पेड़ पौधे लगाओ। चारों तरफ हरियाली करो जिससे शुद्ध ऑक्सीजन मिलें
माचाड़ी रैणी अलवर राजस्थान
कोरोना भगाओ पेड़ पौधे लगाओ। चारों तरफ हरियाली करो जिससे शुद्ध ऑक्सीजन मिलें
कोरोना भगाओ पेड़ पौधे लगाओ। चारों तरफ हरियाली करो जिससे शुद्ध ऑक्सीजन मिलें
कोरोना भगाओ पेड़ पौधे लगाओ। चारों तरफ हरियाली करो जिससे शुद्ध ऑक्सीजन मिलें

कोरोना भगाओ पेड़ पौधे लगाओ। चारों तरफ हरियाली करो जिससे शुद्ध ऑक्सीजन मिलें

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी 

माचाड़ी कस्बे के नजदीक रैणी तहसील की ग्राम पंचायत पाटन की सरपंच सरोज देवी मीणा ने वर्षा ऋतु एवं देव शयनी एकादशी के अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का बीड़ा उठाया। सरपंच ने बताया कि जिस प्रकार एक मां अपने बच्चे की परवरिश कर उसे बड़ा करती है। ठीक उसी प्रकार पेड़ पौधों की भी परवरिश कर उन्हें जीवनदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें प्राणवायु व ऑक्सीजन तथा छाया प्रदान करते हैं। इनसे हमें अपने शरीर की सुरक्षा के लिए अनेक प्रकार की औषधि प्राप्त होती है। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मानाका सहित सार्वजनिक स्थलों पर छायादार फलदार फूलदार खुशबूदार व औषधिय करीब 251 पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों ने सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम शर्मा का माला पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अवसर पर अध्यापक लोकेश सर्वेश मीणा इंद्राज मीणा मुकुट गर्ग मनोज व जगदीश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।