KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
झुग्गीवासियों के साथ मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, बच्चों ने फोड़ी मटकी
देवास। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की सोमवार को शहरभर में धूम रही। कोरोना के कारण इस वर्ष बड़े आयोजन नही हो सके, लेकिन मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा रहा। जहां एक और शहरवासी अलग-अलग प्रकार से जन्माष्टमी पर्व मना रहे थे। वहीं शिखर सामाजिक कल्याण समिति ने श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव मोती बंगला शिवशक्ति ग्राउंड स्थित झुग्गीवासियों के साथ मनाया। अध्यक्ष समर्थ विजयवर्गीय ने बताया कि संस्था के सदस्यों ने आकर्षक रूप से मटकी सजाई और प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें झुग्गी बस्ती के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के तीन राउण्ड हुए, जिसमें तीनों बार ही झुग्गी बस्ती की बालिकाओं ने मटकी फोड़ी। संस्था द्वारा मटकी फोड़ने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया और माखन-मिश्री की प्रसादी का वितरण किया। इस अवसर पर श्रेया डोगरा, सूर्यप्रताप, हर्षित, प्रभात, ऋषभ, ऋषि, आकाश, निखलेश, अनुज आदि उपस्थित थे।